पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले दागे। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बार फिर बातचीत को लेकर तैयार होने की बात कही।
किसान आंदोलन। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी पर केंद्र के साथ बातचीत विफल होने के बाद किसानों ने आज यानी बुधवार (21 फरवरी) से एक बार फिर से दिल्ली चलो विरोध मार्च को शुरू की है। इस दौरान पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले दागे। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बार फिर बातचीत को लेकर तैयार होने की बात कही। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वो किसान नेताओं के साथ 5वें दौर की बातचीत के लिए तैयार है। बैठक में MSP मांग, फसल विविधीकरण, पराली (जलाने) मुद्दे और FIR से जुड़े मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार है।
जानें किसान आंदोलन से जुड़ी अब तक की बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: Farmer Protest Live: किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार की होगी बैठक, 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ सकती है गन्ने की कीमत