43 लोगों की कब्रगाह बने अनाज मंडी का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI जांच की मांग, संसद में शाह देंगे जवाब

 दिल्‍ली के फिल्‍मीस्‍तान इलाके में स्थित अनाज मंडी में रविवार को 43 लोग मारे गए थे। जिसके बाद अब यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। जिसमें जनहित याचिका दाखिल की गई है जिस पर हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2019 4:35 AM IST

नई दिल्ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के फिल्‍मीस्‍तान इलाके में स्थित अनाज मंडी में रविवार तड़के तकरीबन साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 43 लोग मारे गए थे, जबकि दर्जनों अन्‍य घायल हो गए थे। अब यह मामला दिल्‍ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। इस हादसे को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिककर्ता ने मामले की हाई कोर्ट के सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश या सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है।

मंगलवार को होगी सुनवाई 

Latest Videos

याचिका दाखिल होने के बाद इस हाईकोर्ट मंगलवार को इस पर सुनवाई करेगी। जिसके बाद यह तय होगा की 43 लोगों की जान लीलने वाले तीन मंजिला इमारत की जांच कौन करेगा। हालांकि घटना के बाद दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। 

राज्यसभा में शाह देंगे जवाब

दिल्ली में हुए अग्निकांड पर सोमवार को राज्यसभा में चर्चा की गई थी। जिस पर आज यानी मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह जबाव देंगे। गौरतलब है कि अनाज मंडी अग्निकांड में मरने वालों में अधिकतर बिहार के रहने वाले हैं। बैग बनाने वाली एक फैक्‍ट्री में आग लगी थी। 

ये हैं याची 

हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अवध कौशिक ने जनहित याचिका दायर करते हुए सख्‍त दिशा-निर्देश बनाने को लेकर उचित निर्देश देने की भी मांग की गई है, ताकि भविष्‍य में इस तरह के हादसे को रोका जा सके। हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि जिस मकान में बैग बनाने की फैक्‍ट्री थी वह अवैध है। याचिका में संबंधित अथॉरिटी पर भी सवाल उठाए गए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma