दंगे से हुए नुकसान का जायजा ले रही दिल्ली सरकार, अब तक 67 लोगों ने भरे मुआवजे के फॉर्म

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ बैठक में पहुंचे केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि लोगों का जीवन सामान्य हो, जिसके लिए अधिकारियों द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं।

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ बैठक में पहुंचे केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि लोगों का जीवन सामान्य हो, जिसके लिए अधिकारियों द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं।

अब तक 67 लोगों ने भरे मुआवजे के फॉर्म
बैठक में लगभग 18 उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शामिल थे, जिन्हें हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। बैठक में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को अब तक लोगों से 67 मुआवजे के फॉर्म मिले हैं, एसडीएम ने हिंसा के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक कवायद शुरू की है।

Latest Videos

उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए, लेकिन अभी लापता लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ