लॉकडाउन 4.0 : दिल्ली सरकार की केंद्र को सिफारिश- सीमित संख्या में बस-मेट्रो शुरू की जाएं, मॉल खुलें

17 मई को लॉकडाउन 3 खत्म हो रहा है। हालांकि, इससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4.0 के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन 4 में सीमित संख्याओं में बस-मेट्रो चलाने की अनुमति मांगी है। इसके अलावा राज्य सरकार ने मॉल खोलने का भी प्रस्ताव सरकार के सामने रखा है। 

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2020 8:24 AM IST

नई दिल्ली. 17 मई को लॉकडाउन 3 खत्म हो रहा है। हालांकि, इससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4.0 के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन 4 में सीमित संख्याओं में बस-मेट्रो चलाने की अनुमति मांगी है। इसके अलावा राज्य सरकार ने मॉल खोलने का भी प्रस्ताव सरकार के सामने रखा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। इस दौरान पीएम ने राज्यों से सलाह भी मांगी थी।

Latest Videos

दिल्ली सरकार ने रखे ये प्रस्ताव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया, सरकार ने सिफारिश की है कि सीमित संख्या में बसों और मेट्रों शुरू की जाएं। इसके अलावा सरकार ने सिफारिश की है कि 25-50 मॉल खोलने की अनुमति दी जाए।

17 मई से शुरू होगा लॉकडाउन का चौथा चरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। यह 14 अप्रैल को खत्म होना था। लेकिन इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद इसे 3 मई से 17 मई तक किया गया। हाल ही में राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन के चौथा चरण का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था, यह लॉकडाउन नए रंग रूप में दिखेगा।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 472 पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 187 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट गए। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 8470 हो गई है। जबकि अब तक 3045 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 115 कोरोना के शिकार मरीजों की मौत भी हो चुकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच