दिल्ली एयरपोर्ट सहित दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, भोपाल एयरपोर्ट को भी मिली बम की धमकी

Published : May 12, 2024, 05:35 PM ISTUpdated : May 12, 2024, 09:48 PM IST
delhi bomb threat

सार

दिल्ली के स्कूलों को भी कुछ दिनों पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

Delhi Hospitals Bomb threat: दिल्ली के कई हॉस्पिटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राजधानी के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से आसपास के इलाकों में हाईअलर्ट कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन अपने खोजी दस्तों के साथ सघन तलाशी में जुटा हुआ है। दिल्ली के स्कूलों को भी कुछ दिनों पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। उधर, दिल्ली के अस्पतालों को धमकी मिलने के बाद जांच पड़ताल चल ही रही थी कि देश के विभिन्न 12 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

12 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के दो अस्पतालों के अलावा देश के 12 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली एयरपोर्ट, भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के अलावा जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स को ईमेल से यह धमकी मिली है।

इन अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकी वाला यह दूसरा ईमेल है। इस बार दिल्ली के दो प्रतिष्ठित अस्पतालों बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली है। इसके पहले भेजे गए ईमेल में राजधानी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल की सूचना के बाद पुलिस दोनों अस्पतालों में तैनात कर दी गई है। पुलिस के विभिन्न स्क्वायड दोनों अस्पतालों की सघन तलाशी भी ले रहे हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग