दिल्ली एयरपोर्ट सहित दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, भोपाल एयरपोर्ट को भी मिली बम की धमकी

दिल्ली के स्कूलों को भी कुछ दिनों पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

Delhi Hospitals Bomb threat: दिल्ली के कई हॉस्पिटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राजधानी के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से आसपास के इलाकों में हाईअलर्ट कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन अपने खोजी दस्तों के साथ सघन तलाशी में जुटा हुआ है। दिल्ली के स्कूलों को भी कुछ दिनों पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। उधर, दिल्ली के अस्पतालों को धमकी मिलने के बाद जांच पड़ताल चल ही रही थी कि देश के विभिन्न 12 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

12 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी

Latest Videos

दिल्ली के दो अस्पतालों के अलावा देश के 12 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली एयरपोर्ट, भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के अलावा जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स को ईमेल से यह धमकी मिली है।

इन अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकी वाला यह दूसरा ईमेल है। इस बार दिल्ली के दो प्रतिष्ठित अस्पतालों बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली है। इसके पहले भेजे गए ईमेल में राजधानी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल की सूचना के बाद पुलिस दोनों अस्पतालों में तैनात कर दी गई है। पुलिस के विभिन्न स्क्वायड दोनों अस्पतालों की सघन तलाशी भी ले रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk