सैफ पर मुंबई में हमला तो दिल्ली अलर्ट पर क्यूं? गर्वनर ने कहा- सख्त एक्शन लो

सार

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद दिल्ली हाई अलर्ट पर है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने कड़े निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ हमला सभी हस्तियों को सकते में डाल गया है. यह घटना देश के नागरिकों की सुरक्षा पर भी एक काला साया डालती है. सैफ अली खान फिलहाल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. लेकिन सैफ अली खान पर हमले के बाद दिल्ली अलर्ट पर है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं. जी हां, सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी हिंदू नाम रखने वाला बांग्लादेशी अवैध प्रवासी निकला. इसके बाद दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर पिछले कुछ सालों से रह रहा था. बांग्लादेश से अवैध रूप से घुसपैठ कर यहां आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौती बन रहे हैं. दिल्ली में पहले से ही बांग्लादेश से अवैध रूप से राजधानी में रहने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन सैफ की घटना के बाद इस अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिए हैं.

Latest Videos

अवैध बांग्लादेशियों, भारत में घुसपैठ करने वाले रोहिंग्याओं, अपराधियों सहित अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया है. दिल्ली में अवैध प्रवासियों से खतरा बढ़ गया है. अवैध घुसपैठियों को भारत में कुछ संस्थाएं, व्यक्ति, नेटवर्क मदद कर रहे हैं. उन्हें आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित सभी दस्तावेज बनवाए जा रहे हैं. यह भारत की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा के लिए एक चुनौती है, ऐसा वीके सक्सेना ने अपने आदेश में उल्लेख किया है.

दिल्ली के हर जोन, इलाके में अभियान चलाने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं. रेस्टोरेंट, दुकान समेत हर जगह अभियान चलाने की जरूरत है. अवैध प्रवासियों का पता लगाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश वीके सक्सेना ने दिए हैं. अब सैफ अली खान मामले के बाद अवैध बांग्ला प्रवासियों की चिंता बढ़ गई है.

Share this article
click me!

Latest Videos

'हिंदू डरा हुआ, वो दिन दूर नहीं जब...' गुना में हुए पथराव पर क्या बोले Dhirendra Krishna Shastri
'वोट बैंक का वायरस...' PM मोदी का कांग्रेस का जबरदस्त अटैक #Shorts