Delhi-NCR AQI: बारिश की वजह से कितना घटा दिल्ली का प्रदूषण, जानें कैसे करवट ले रहा मौसम

बेमौसम की बारिश ने दिल्ली वालों को भारी राहत दी है। करीब 1 महीने से गैस चैंबर बनी दिल्ली में यह बारिश राहत की फुहारें लेकर आई है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई लेवल कम हो गया है।

 

Delhi-NCR AQI. दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बाद अब प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल गई है। केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कह है कि दिल्ली की हवा में एक्यूआई लेवल 500 से कम होकर अब 400 के आसपास हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार की सुबह प्रदूषण में भारी कम देखी गई है और यह सब सिर्फ बारिश की वजह से ही संभव हो पाया है। आपको पता है कि दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में करीब 100 प्वाइंट्स की कमी आ गई है।

क्या है दिल्ली का तापमान और ठंड का हाल

Latest Videos

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का तापमान अब गिरकर अधिकतम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि नॉरमल से दो डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना है। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट होने वाली है और आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में ठंड का प्रकोप पूरी तरह से दिखाई देने लगेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से दिल्ली में सर्दी की स्थिति और खराब हो सकती है।

दिल्ली में हुई जोरदार बारिश

दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट ली और सोमवार कोराष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की करीब डेढ़ दर्जन फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो दिल्ली में आने वाली करीब 16 फ्लाइट्स को देश के विभिन्न शहरों में डायवर्ट करना पड़। जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कम से कम 16 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। इन फ्लाइट्स को दिल्ली से जयपुर, लखनऊ, अमृतसर और अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। डायवर्ट की गई 16 उड़ानों में से 10 को जयपुर, 3 को लखनऊ, 2 को अमृतसर और एक को अहमदाबाद भेजा गया।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में भारी बारिश, कम से कम 16 फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट, देखें लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल