Delhi Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में दूसरी बार डोली धरती, लोग घर-ऑफिस छोड़कर भागे

Published : Jul 11, 2025, 08:12 PM IST
Pakistan Earthquake 2025

सार

दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्ताह में दूसरी बार धरती डोली है। 

Delhi Earthquake: दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्ताह में दूसरी बार धरती डोली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप हरियाणा के झज्जर (Jhajjar) में आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई।

शाम 7:49 पर आया भूकंप

यह भूकंप शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट पर आया और इसका केंद्र झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। झटके इतने तेज़ थे कि इन्हें दिल्ली, रोहतक और बहादुरगढ़ समेत पूरे एनसीआर में महसूस किया गया।

लगातार दूसरा दिन, जब हरियाणा में आया भूकंप

गुरुवार सुबह भी झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिससे पूरे दिल्ली-एनसीआर में हलचल मच गई थी। दो दिन में दो भूकंप आने से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।

कोई जान-माल का नुकसान नहीं

अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन लगातार भूकंप आने से विशेषज्ञ भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।

क्या कहते हैं भूकंप विशेषज्ञ?

दिल्ली-एनसीआर एक सीमित भूकंपीय जोन (Seismic Zone IV) में आता है, जो मध्यम से उच्च तीव्रता वाले भूकंपों के लिए संवेदनशील है। लगातार झटकों को seismic swarms का हिस्सा माना जा सकता है, जो बड़े भूकंप से पहले के संकेत भी हो सकते हैं।

क्या करें भूकंप के समय?

  • खुले स्थान पर जाएं
  • भारी चीज़ों से दूर रहें
  • अगर घर में हैं, तो टेबल के नीचे छुपें
  • लिफ्ट का उपयोग न करें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?