Delhi News: दिल्ली में एक बदमाश जब भी पुलिस के हत्थे चढ़ता था तो वह पैंट में ही पॉटी कर देता था। उसके इस घिनौने प्लान का मकसद खुद को बेहद गंदा और बदबूदार बना लेना था।
Delhi News: बदमाश पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं लेकिन दिल्ली में एक बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे सुनने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दिल्ली के सदर थाना पुलिस ने ऐसे बदमाश को धर दबोचा है जो पुलिस के सामने आते ही पैंट में पॉटी कर देता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जब भी पुलिस के हाथ आता था तो वह पैंट में पॉटी कर देता था। वह ऐसा इसलिए करता था ताकि बदबूदार और गंदगी के कारण पुलिस उसके इर्द-गिर्द नहीं आए। और ऐसा करके वह अपने मकसद के कामयाब हो जाता था। पुलिस जैसे ही नाक बंद कर पीछे हट जाती थी और वह मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो जाता था। आरोपी ने कई बार इस शातिराना योजना को कोर्ट में भी अपनाया था।
पुलिस ने बताया कि बदमाश का नाम दीपक है। नॉर्थ डीसीपी राजा बांठिया ने बताया, "दीपक नाम का यह कुख्यात बदमाश कई मामलों में शामिल है जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। कई बार वह इस प्लान का इस्तेमाल कर मौके से फरार हो चुका है। जैसे ही कोई पुलिसवाला उसे पकड़ता, वह तुरंत अपनी चालाकी से 'गंदगी प्लान' एक्टिवेट कर देता। इसके बाद जो हालत होती वह पुलिस ही जानती है।"
यह भी पढ़ें: जानबूझकर परीक्षा में क्यों फेल होना चाहती है ये लड़की? वीडियो में दिखा दिल छू लेने वाला दर्द
आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया कि वह एक बड़ा चाकूबाज भी है। सदर बाजार इलाके में चाकूबाजी और मोबाइल चोरी के कई मामलों में शामिल था। पुलिस यह जानकर हैरान रह गई कि दीपक का 'चाकू प्रेम' इतना गहरा था कि वह हमेशा अपने पास चाकू रखता था, और इसे अपना 'लकी चार्म' मानता था।