कोरोना में ड्यूटी के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल ने तोड़ा था दम, अब उसकी पत्नी और 3 साल का बच्चा भी संक्रमित

Published : May 09, 2020, 05:23 PM ISTUpdated : May 09, 2020, 07:24 PM IST
कोरोना में ड्यूटी के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल ने तोड़ा था दम, अब उसकी पत्नी और 3 साल का बच्चा भी संक्रमित

सार

कोरोना में लॉकडाउन के बीच ड्यूटी करने के दौरान दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित कोरोना संक्रमण हो गए और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। चौंकाने वाली खबर है कि अब उनकी पत्नी और तीन साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

नई दिल्ली. कोरोना में लॉकडाउन के बीच ड्यूटी करने के दौरान दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित कोरोना संक्रमण हो गए और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। चौंकाने वाली खबर है कि अब उनकी पत्नी और तीन साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को पीजीआई सोनीपत में भर्ती कराया गया है। 

कॉन्स्टेबल अमित के परिवार को 1 करोड़ रुपए
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कॉन्स्टेबल अमित के परिवार को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। सीएम ने गुरुवार को ट्वीट किया, अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियो की ओर से नमन करता हूं। उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। 

अमित के इलाज के लिए कई हॉस्पिटल ले जाया गया
दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित की मौत के बाद पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में गुस्सा था। पुलिसकर्मियों का आरोप था कि अमित को उसका साथी पुलिसकर्मी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर घूमता रहा। लेकिन ना डॉक्टर और ना ही किसी भी पुलिस अफसर ने अमित को अस्पताल में भर्ती करवाने में मदद की।

देर रात तबीयत खराब हुई और मौत हो गई
अमित के साथ पुलिसकर्मी का आरोप था कि, कॉन्सटेबल अमित के साथी को उसे वापस थाने लाना पड़ा। देर रात उसकी तबीयत खराब हो गई और फिर अमित राणा की मौत हो गई।

डॉक्टर्स के अलावा पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना पॉजिटिव
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान लोग तो अपने घरों में हैं, लेकिन पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स फील्ड में लोगों की मदद कर रहे हैं। इस दौरान डॉक्टर्स के अलावा पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। अब तक दिल्ली के 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...