कोरोना में ड्यूटी के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल ने तोड़ा था दम, अब उसकी पत्नी और 3 साल का बच्चा भी संक्रमित

कोरोना में लॉकडाउन के बीच ड्यूटी करने के दौरान दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित कोरोना संक्रमण हो गए और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। चौंकाने वाली खबर है कि अब उनकी पत्नी और तीन साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

नई दिल्ली. कोरोना में लॉकडाउन के बीच ड्यूटी करने के दौरान दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित कोरोना संक्रमण हो गए और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। चौंकाने वाली खबर है कि अब उनकी पत्नी और तीन साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को पीजीआई सोनीपत में भर्ती कराया गया है। 

कॉन्स्टेबल अमित के परिवार को 1 करोड़ रुपए
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कॉन्स्टेबल अमित के परिवार को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। सीएम ने गुरुवार को ट्वीट किया, अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियो की ओर से नमन करता हूं। उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। 

Latest Videos

अमित के इलाज के लिए कई हॉस्पिटल ले जाया गया
दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल अमित की मौत के बाद पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में गुस्सा था। पुलिसकर्मियों का आरोप था कि अमित को उसका साथी पुलिसकर्मी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर घूमता रहा। लेकिन ना डॉक्टर और ना ही किसी भी पुलिस अफसर ने अमित को अस्पताल में भर्ती करवाने में मदद की।

देर रात तबीयत खराब हुई और मौत हो गई
अमित के साथ पुलिसकर्मी का आरोप था कि, कॉन्सटेबल अमित के साथी को उसे वापस थाने लाना पड़ा। देर रात उसकी तबीयत खराब हो गई और फिर अमित राणा की मौत हो गई।

डॉक्टर्स के अलावा पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना पॉजिटिव
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान लोग तो अपने घरों में हैं, लेकिन पुलिसकर्मी और डॉक्टर्स फील्ड में लोगों की मदद कर रहे हैं। इस दौरान डॉक्टर्स के अलावा पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। अब तक दिल्ली के 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि