कार ड्राइवर ने पुलिसवाले को मौत आने तक घसीटा, सिर्फ इतना कहा था- स्पीड कम कर लो

दिल्ली में तेज रफ्तार कार सवारों ने एक पुलिसकर्मी को कुचलकर मार डाला. घटना के समय पुलिसकर्मी बाइक पर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे और उन्होंने कार को धीमा करने के लिए कहा था.

rohan salodkar | Published : Sep 29, 2024 1:59 PM IST

नई दिल्ली: तेज रफ्तार कार को धीमा करने के लिए कहना एक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया. दिल्ली में हुई इस घटना में कार सवार लोगों ने पुलिसकर्मी को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल संदीप (30) के रूप में हुई है. घटना के वक्त संदीप बाइक पर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. पुलिस स्टेशन से बाइक पर पेट्रोलिंग के दौरान नांगलोई इलाके में एक वैगनआर कार को तेज रफ्तार में जाते हुए देखा. संदीप ने गाड़ी को धीमा करने के लिए कहा. इससे नाराज कार सवारों ने संदीप की बाइक को टक्कर मार दी.

 पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद बाइक को 10 मीटर तक सड़क पर घसीटा गया, जिससे संदीप की मौत हो गई.  यह घटना तब हुई जब संदीप ड्यूटी के दौरान स्टेशन से रेलवे रोड जा रहे थे. दिल्ली पुलिस के बयान में कहा गया है कि लापरवाही से कार चलाते देख संदीप ने ड्राइवर से ऐसा न करने के लिए कहा. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कार सवार लोगों ने अचानक गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और कॉन्स्टेबल की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और उसे 10 मीटर तक घसीटते ले गए.

Latest Videos

कार में दो लोग सवार थे. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें संदीप कार सवारों से गाड़ी धीमी करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. गंभीर रूप से घायल संदीप को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें पश्चिमी विहार के बालाजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लेकिन संदीप की जान नहीं बचाई जा सकी. 

घटना के बाद कार सवार युवक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल कार को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. संदीप के परिवार में मां, पत्नी और पांच साल का एक बेटा है. दिल्ली पुलिस ने  बयान में कहा कि वह संदीप के परिवार के दुख में शामिल है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral