
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फिल्मकार लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ उनकी डॉक्यूमेंट्री 'काली' के एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक वकील से शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया।
वकील ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया जा रहा है। इसमें देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इससे उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लीना के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत केस किया गया है।
153ए धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए काम करने से संबंधित है। वहीं, 295ए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के लिए जानबूझकर किए गए काम से संबंधी है। लीना के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) इकाई में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पोस्टर सामने आने के बाद शुरू हुआ विवाद
दरअसल, लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को हाल ही में कनाडा में प्रमोट किया था। फिल्म के पोस्टर में देवी काली का रूप लिए एक एक्ट्रेस सिगरेट पीती दिख रही है। उसके दूसरे हाथ में LGBT समुदाय का झंडा दिख रहा है। पोस्टर सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग मनीमेकलाई को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में मनीमेकलाई ने सोमवार को कहा था कि वह जब तक जिंदा है निडर होकर अपनी आवाज उठाना जारी रखेगी।
कौन हैं मणिमेकलई?
लीना मणिमेकलाई एक फिल्ममेकर, कवयित्री और एक्ट्रेस हैं। उनके 5 कविता संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा वह डॉक्यूमेंट्री और एक्सपेरिमेंटल पोयम फिल्म्स भी बना चुकी हैं। उन्हें कई इंटरनेशनल और नेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर हो रहा देवी काली के विवादित पोस्टर का विरोध, यूपी पुलिस ने फिल्मकार लीना के खिलाफ दर्ज की FIR
लीना ने 2002 में शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'मथम्मा' से करियर की शुरुआत की। 20 मिनट की यह डॉक्यूमेंट्री चेन्नई के पास अरक्कोणम के गांव मंगट्टचेरी में अरंधतियार समुदाय के बीच प्रचलित प्रथा के बारे में है, जिसमें लड़कियों को उनके देवता को समर्पित कर दिया जाता है। लीना मणिमेकलई की पहली फीचर फिल्म सेंगडल है। इसमें दिखाया गया है कि श्रीलंका में एथनिक वॉर की वजह से धनुषकोड़ि में मछुआरों का जीवन कैसे प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें- मां काली को सिगरेट पीते दिखाया, फिल्म के विवादित पोस्टर पर भड़कीं नुसरत जहां ने कही ये बात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.