आंदोलन: तलवार हमलों से बचने के लिए खास इंतजाम, स्टील की रिस्ट कवर लाठी के साथ नजर आई दिल्ली पुलिस

किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार खबर आई कि किसानों ने पुलिसवालों पर तलवार से हमला कर दिया। अब इससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी की है। पुलिस ने स्टील की लाठी बनवाई है। लाठी में स्टील के आर्म और रिस्ट कवर भी लगे हुए हैं। यह पुलिस को तलवार और फरसे जैसे हथियारों के हमले से बचने में मदद करेगा।

नई दिल्ली. किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार खबर आई कि किसानों ने पुलिसवालों पर तलवार से हमला कर दिया। अब इससे निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी की है। पुलिस ने स्टील की लाठी बनवाई है। लाठी में स्टील के आर्म और रिस्ट कवर भी लगे हुए हैं। यह पुलिस को तलवार और फरसे जैसे हथियारों के हमले से बचने में मदद करेगा।

तलवार से दोगुनी लंबाई
पुलिस की इन लाठियों की लंबाई सामान्य तलवार से लगभग दोगुनी  है। 26 जनवरी के दंगों के बाद से लगभग 400 से अधिक पुलिसवाले घायल हो गए थे। उनमें से ज्यादातर प्रदर्शनकारियों ने धारदार हथियार से हमला किया था।

Latest Videos

सिंघु बॉर्डर पर भी अलीपुर के स्टेशन हाउस इंस्पेक्टर यानी एसएचओ पर भी तलवार से हमला किया गया था। इंस्पेक्टर पालीवाल को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि पालीवाल दो बार ऑपरेशन कर चुके हैं और अब प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी।

6 फरवरी को चक्का जाम 
कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करेंगे। 12 बजे से 3 बजे तक पूरे देश में चक्का जाम रहेगा। इससे पहले किसानों ने 30 जनवरी को उपवास रखा था। किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालकर भी विरोध प्रदर्शन किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी