हेट स्पीच को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में, नुपूर शर्मा, जर्नलिस्ट सबा नकवी और ओवैसी सहित 11 पर FIR

बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश-दुनिया में मचे बवाल के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इनमें नुपूर सहित जर्नलिस्ट सबा नकवी, ओवैसी, मौलाना मुफ्ती नदीम जैसे नाम भी शामिल हैं।

नई दिल्ली. साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले भड़काऊ भाषण(hate speech) देने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ऐसे ही 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इनमें पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश-दुनिया में बवाल पैदा करने वालीं बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के अलावा AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी,स्वामी यति नरसिंहानंद,बीजेपी के नवीन जिंदल, पत्रकार सबा नकवी, शादाब चौहान, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन का नाम शामिल है। दिल्ली पुलिस जल्द इन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजने जा रही है। दिल्ली पुलिस ने 2 FIR दर्ज की हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी पोस्ट से बचें, जो माहौल खराब करती हैं।

Latest Videos

जंतर-मंतर पर AIMIM का प्रदर्शन
नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में एआईएमआईएम ने आज राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का ऐलान किया था। हालांकि संसद मार्ग थाने पर पहुंचीं महिला कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन को पुलिस ने इजाजत नहीं दी थी। करीब 12 बजे 25 से 30 कार्यकर्ता संसद मार्ग पर पहुंच गए थे। पुलिस ने उन्हें बस पर बिठाया और वहां से संसद मार्ग थाने ले गई।

Delhi Police IFSO unit has registered a case under various provisions against those who were allegedly spreading messages of hate, inciting various groups and creating situations which is detrimental for the maintenance of public tranquility (1/2)

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज, भाईचारे में दरार डालने का आरोप
दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने इन लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर नफरत फैलाने, भड़काने और भाईचारे में दरार डालने का आरोप लगा है।  हालांकि इस बीच मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने बताया कि जान से मारने की मिल रही धमकी और शिकायत दर्ज कराने के बाद नुपूर शर्मा को पुलिस सिक्योरिटी दी गई है। नुपूर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि जर्नलिस्ट सबा नकवी पहले भी विवादों में आती रही हैं। पिछले साल यूपी के गाजियाबाद में एक एक मुस्लिम बुजुर्ग की कथित तौर पर पिटाई के मामले में भी फेक न्यूज वायरल करने पर सबा नकवी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।

दुनियाभर में विवाद बन गया नुपूर शर्मा का मामला  
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश-दुनिया में बवाल मचा हुआ है। इस्लामिक देशों के संगठन-ऑर्गेनाइजेशन आफ इस्लामिक कार्पोरेशन (OIC) ने अपने बयान में यह कहकर कि भारत में मुसलमानों का टार्गेट किया जा रहा है, इस मामले को इंटरनेशनल लेवल पर हवा दे दी थी। इस बीच भाजपा ने अपने ऐसे 38 नेताओं की लिस्ट तैयार की है, जिनके बयान अकसर विवाद का कारण बनते रहे हैं। हालांकि कुछ लोग नुपूर के समर्थन में भी आए हैं। जैसे- नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने भारत को दी गई अलकायदा की धमकी के बाद एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने साफ कहा कि भारत को अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकियों के सामने झुकने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें
'इस्लामिक देशों के सामने न झुके भारत' कहने वाले विदेशी सांसद का नया बयान, अब कह गए इतनी बड़ी बात
Prophet Remark Row: सूरत के सड़क पर लगे नूपुर शर्मा के पोस्टर, फोटो पर मिले जूते और क्रॉस के निशान
सिर्फ नूपुर शर्मा नहीं, BJP के 38 नेता पिछले 8 सालों में 2700 हेट स्पीच देकर बढ़ाते रहे हैं 'ब्लड प्रेशर'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts