स्वाति मालीवाल मारपीट कांड: दिल्ली पुलिस एक बार फिर पहुंची केजरीवाल के आवास, सीसीटीवी का डीवीआर किया जब्त

पुलिस टीम ने आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर लिया है।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 19, 2024 1:37 PM IST / Updated: May 20 2024, 12:14 AM IST

CM Arvind Kejriwal residence CCTv DVR: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई केस में दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस टीम ने आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर लिया है। एक दिन पहले ही पुलिस ने कोर्ट में यह जानकारी दी थी कि जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है। डीवीआर मांगने पर एक पेनड्राइव दिया गया जोकि खाली था।

शनिवार को बिभव कुमार को मिला पुलिस रिमांड

Latest Videos

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को पुलिस ने शनिवार की शाम को अरेस्ट किया था। इसके पहले सुबह से हिरासत में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही थी। लेकिन बिभव कुमार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी थी। कोर्ट सुनवाई करता इसके पहले ही पुलिस ने अरेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग कर दी। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि जांच में सहयोग नहीं मिल पा रहा है। डीवीआर की जगह पेन ड्राइव दिया गया जो खाली थी। पुलिस ने आईफोन जब्त की है लेकिन आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है। फोन को फॉर्मेट कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि सीसीटीवी से भी छेड़छाड़ की गई है।

13 मई को हुई थी स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट

बीते 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी। इस घटना के आरोपी केजरीवाल के पीए बिभव कुमार हैं। हालांकि, घटना के बाद तीन दिनों तक स्वाति मालीवाल ने कोई शिकायत नहीं की थी। इस घटना के तीन दिन बाद गुरुवार 17 मई को पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी। सहायक पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय पुलिस टीम ने स्वाति मालीवाल से उनके घर पर मुलाकात कर उनका बयान दर्ज किया। करीब चार घंटे तक पुलिस के अधिकारी वहां रहे। पुलिस टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद उनके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। इसके अगले दिन आरोपी बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया गया था।

इन धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर के बाद पुलिस ने सांसद स्वाति मालीवाल को एम्स में मेडिकल कराया। स्वाति ने अपने 7 पेज के एफआईआर ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर उनसे अभद्रता, मारपीट करने का आरोप लगाया है। एफआईआर में स्वाति ने बताया है कि उन्हें बिभव ने 5 से 6 थप्पड़ मारे, फिर छाती और पेट के हिस्सों पर भी हमला किया।

यह भी पढ़ें:

स्वाति मालीवाल ने आप पर कसा तंज, बोलीं-2012 में बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने वाले आज बचाने के लिए आगे आ रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts