स्वाति मालीवाल मारपीट कांड: दिल्ली पुलिस एक बार फिर पहुंची केजरीवाल के आवास, सीसीटीवी का डीवीआर किया जब्त

Published : May 19, 2024, 07:07 PM ISTUpdated : May 20, 2024, 12:14 AM IST
swati maliwal

सार

पुलिस टीम ने आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर लिया है। 

CM Arvind Kejriwal residence CCTv DVR: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई केस में दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस टीम ने आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर लिया है। एक दिन पहले ही पुलिस ने कोर्ट में यह जानकारी दी थी कि जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है। डीवीआर मांगने पर एक पेनड्राइव दिया गया जोकि खाली था।

शनिवार को बिभव कुमार को मिला पुलिस रिमांड

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को पुलिस ने शनिवार की शाम को अरेस्ट किया था। इसके पहले सुबह से हिरासत में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही थी। लेकिन बिभव कुमार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी थी। कोर्ट सुनवाई करता इसके पहले ही पुलिस ने अरेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग कर दी। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि जांच में सहयोग नहीं मिल पा रहा है। डीवीआर की जगह पेन ड्राइव दिया गया जो खाली थी। पुलिस ने आईफोन जब्त की है लेकिन आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है। फोन को फॉर्मेट कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि सीसीटीवी से भी छेड़छाड़ की गई है।

13 मई को हुई थी स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट

बीते 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी। इस घटना के आरोपी केजरीवाल के पीए बिभव कुमार हैं। हालांकि, घटना के बाद तीन दिनों तक स्वाति मालीवाल ने कोई शिकायत नहीं की थी। इस घटना के तीन दिन बाद गुरुवार 17 मई को पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी। सहायक पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय पुलिस टीम ने स्वाति मालीवाल से उनके घर पर मुलाकात कर उनका बयान दर्ज किया। करीब चार घंटे तक पुलिस के अधिकारी वहां रहे। पुलिस टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद उनके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। इसके अगले दिन आरोपी बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया गया था।

इन धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया। एफआईआर के बाद पुलिस ने सांसद स्वाति मालीवाल को एम्स में मेडिकल कराया। स्वाति ने अपने 7 पेज के एफआईआर ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर उनसे अभद्रता, मारपीट करने का आरोप लगाया है। एफआईआर में स्वाति ने बताया है कि उन्हें बिभव ने 5 से 6 थप्पड़ मारे, फिर छाती और पेट के हिस्सों पर भी हमला किया।

यह भी पढ़ें:

स्वाति मालीवाल ने आप पर कसा तंज, बोलीं-2012 में बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने वाले आज बचाने के लिए आगे आ रहे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग