दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी का बंगला हुआ पानी-पानी, बीजेपी बोली-बारिश ने खोल दी केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की पोल

Published : Jul 09, 2023, 11:09 PM IST
Atishi House

सार

दो दिनों से दिल्ली में भारी बारिश से विभिन्न इलाकों में भारी जलजमाव की स्थितियां हैं। राज्य के कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। कई जगहों पर गाड़ियां तक पानी में डूबी नजर आ रही हैं।

Heavy rain in Delhi: राष्टीय राजधानी में दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। रिकॉर्ड बारिश का आलम यह है कि राज्य की पीडब्ल्यूडी मंत्री के सरकारी आवास के सामने सड़क पर बाढ़ जैसा दृश्य है। आवास परिसर भी पानी पानी हो चुका है। दिल्ली की मंत्री आतिशी के सरकारी आवास के आसपास भारी जलजमाव पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री के रिनोवेट किए गए सरकारी आवास में भ्रष्टाचार की पोल बारिश ने खोल दी है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया कि केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार इतना व्याप्त है कि हाल ही में पुनर्निर्मित मथुरा रोड पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी का बंगला डूब गया है।

 

 

बीजेपी बोली-केजरीवाल के भ्रष्टाचार की खुली पोल

आतिशी के बंगले में जलजमाव पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की गलत नीतियों और बुनियादी ढांचे के खराब विकास की वजह से शहर के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। सचदेवा ने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया कि केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार इतना व्याप्त है कि हाल ही में पुनर्निर्मित मथुरा रोड पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी का बंगला डूब गया है।

बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलजमाव

दो दिनों से दिल्ली में भारी बारिश से विभिन्न इलाकों में भारी जलजमाव की स्थितियां हैं। राज्य के कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। कई जगहों पर गाड़ियां तक पानी में डूबी नजर आ रही हैं। सड़कों, फ्लाइओवर्स के नीचे अत्यधिक पानी जमा होने से तमाम जगहों पर आवागमन बाधित है।

 

 

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी लगातार क्षेत्र का कर रही दौरा

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी, जलनिकासी के लिए लगातार इंजीनियरों व अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्र का दौरा कर रही हैं। रविवार को उन्होंने बताया कि वह इंजीनियर्स की टीम लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने केलिए शहर का दौरा कर रहीं। आतिशी ने ट्वीट किया कि बारिश ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतनी मूसलाधार बारिश के कारण पंपिंग स्टेशन होने के बावजूद आईटीओ के पास रिंग रोड पर पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इंजीनियरों से क्षेत्र से बड़ी मात्रा में पानी तेजी से निकालने के लिए पंपों की संख्या बढ़ाने को कहा है। मौसम विभाग ने बताया कि यह राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 40 वर्षों में 24 घंटे की सबसे अधिक बारिश है।

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति महोदया, आरएन रवि राज्यपाल पद के लिए पूरी तरह अयोग्य इनको हटाएं...तमिलनाडु सीएम स्टालिन ले लिखा द्रौपदी मुर्मू को लेटर, लगाए गंभीर आरोप

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Digital Arrest Scam: महज एक कॉल और उजड़ गई NRI दंपती की जिंदगी, स्टेप-बाय-स्टेप हुआ खेल
24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी