Good News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 400 से कम केस आए, पॉजिटिविटी रेट भी 9 मार्च से सबसे कम

Published : Jun 06, 2021, 06:18 PM IST
Good News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 400 से कम केस आए, पॉजिटिविटी रेट भी 9 मार्च से सबसे कम

सार

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 381 केस सामने आए। यह 15 मार्च के बाद एक दिन में मिले सबसे कम केस हैं। वहीं, 5 जून की तुलना में भी कोरोना की स्थिति में और सुधार देखने को मिला है, तब दिल्ली में 414 केस मिले थे,  वहीं, 60 लोगों की मौत हुई थी। 

नई दिल्ली. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 381 केस सामने आए। यह 15 मार्च के बाद एक दिन में मिले सबसे कम केस हैं। वहीं, 5 जून की तुलना में भी कोरोना की स्थिति में और सुधार देखने को मिला है, तब दिल्ली में 414 केस मिले थे,  वहीं, 60 लोगों की मौत हुई थी। 

राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.5% पर पहुंच गया है। यह 9 मार्च के बाद से सबसे कम है। 

दिल्ली में अब तक 24591 लोगों की हुई मौत
दिल्ली में शनिवार और रविवार को कोरोना के 76857 टेस्ट कराए गए। अब तक राजधानी में 19758315 केस सामने आ चुके हैं। महामारी से दिल्ली में अब तक 24591 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की जान गई। दिल्ली में 8 अप्रैल को सबसे कम सिर्फ 24 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, मृत्यु दर भी दिल्ली में अब घटकर 1.7% रह गई है। 

रविवार को 1189 लोग हुए ठीक
रविवार को कोरोना से राजधानी में 1189 लोग ठीक हुए। अब तक यहां 1398764 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में शनिवार को सिर्फ 87 मरीज अस्पताल में एडमिट हुए। दिल्ली में अब 5889  एक्टिव केस हैं। इनमें से 2327 होम आइसोलेशन में हैं। जबकि बाकी अस्पतालों में एडमिट हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video