राजधानी दिल्ली में बुधवार को स्कूल तो एक बार फिर खुल गए। मंगलवार को वायु गुणवत्ता में पिछले दिनों की तुलना में काफी सुधार देखा गया था। मौसम विभाग ने आज देर शाम हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
नई दिल्ली. प्रदूषण की मार झेल रही देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को स्कूल तो एक बार फिर खुल गए लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में है। दिल्ली में मंगलवार शाम वायु गुणवत्ता 324 एक्यूआई रही। जबकि पिछली रात यह 309 एक्यूआई था। मंगलवार को वायु गुणवत्ता में पिछले दिनों की तुलना में काफी सुधार देखा गया था।
हो सकती है बारिश
एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मामूली बारिश हो सकती है। शाम को गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 डिग्री और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।