
Delhi Shahdara Train Incident: दिल्ली के शाहदरा रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन से फंसी एक महिला काफी दूर तक घिसटती चली गई। हालांकि, एक सतर्क रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) कांस्टेबल पूनम कुमारी (Poonam Kumari) ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से चलती ट्रेन में गिरती महिला को मौत के मुंह से खींच लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बुधवार रात 11:20 बजे शाहदरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर 14118 कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) धीरे-धीरे गति पकड़ते हुए स्टेशन से निकल रही थी। इसी दौरान कई यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। उनमें से एक महिला का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में फिसल गई।
ड्यूटी पर तैनात RPF कांस्टेबल पूनम कुमारी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला का हाथ पकड़कर खींच लिया। कुछ ही सेकंड बाद आधा दर्जन से ज्यादा राहगीर भी मदद के लिए दौड़े और महिला को प्लेटफॉर्म पर खींचने में सहायता की। ट्रेन की स्पीड बढ़ रही थी और महिला का शरीर ट्रेन के बेहद करीब था, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के बाद महिला सदमे में गिर पड़ी लेकिन तुरंत लोगों ने उसे संभाला और प्राथमिक सहायता दी।
रेलवे प्रशासन ने पूनम कुमारी की बहादुरी और सतर्कता की सराहना की। रेलवे ने इसे RPF की डेडिकेशन और तत्परता का बेहतरीन उदाहरण बताया। रेलवे ने यात्रियों से अपील की कि वे ट्रेन के पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ें या उतरें, और चलती ट्रेन में चढ़ने से बचें। ट्रेन जबतक पूरी तरह से न रूके, चढ़ने या उतरने का प्रयास घातक हो सकता है।