दिल्ली: महिलाओं को छेड़ने वाला सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, अश्लील हरकत कर भाग जाता था

दिल्ली पुलिस ने सड़क पर जा रही महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में सोमवार को अपने एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोपी इंस्पेक्टर बिना नंबर की बलेनो कार में बैठकर राह चलती महिलाओं पर अश्लील टिप्पणीयां करता था और विरोध करने पर वहां से भाग जाता था। आरोपी के खिलाफ अलग - अलग मामलों में चार महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2020 3:14 PM IST / Updated: Oct 26 2020, 08:45 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने सड़क पर जा रही महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में सोमवार को अपने एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोपी इंस्पेक्टर बिना नंबर की बलेनो कार में बैठकर राह चलती महिलाओं पर अश्लील टिप्पणीयां करता था और विरोध करने पर वहां से भाग जाता था। आरोपी के खिलाफ अलग - अलग मामलों में चार महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों के मुताबिक, एक महिला ने बताया कि आरोपी द्वारा उन्हें गलत इशारे भी किए गए हैं। 

डीसीपी का पीए रह चुका है पुनीत

Latest Videos

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम पुनीत ग्रेवाल है और वह दिल्ली पुलिस का ही सब इंस्पेक्टर है। वर्तमान में वह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी के  PA के तौर पर कार्यरत था। बता दें कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 D, 354 के तहत केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को स्पेशल सेल में रखा गया है। इसके साथ ही वह चौकी इंचार्ज का प्रभार भी संभाल चुका है। पुलिस को शुरुआती जांच में वह आदतन मनचला लग रहा है। 

बिना नंबर की कार में करता था इशारे

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से द्वारका में महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही थी। आरोप के अनुसार बिना नंबर की कार में बैठा एक युवक महिलाओं के साथ अश्लील हरकत कर वहां से भाग जाता था। इन शिकायतों के बाद द्वारका इलाके के पुलिस स्टाफ को सतर्क किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट