दिल्ली: एक डिमांड को लेकर झगड़ा करते-करते गुस्से में पति का कान चबा गई पत्नी

Published : Nov 27, 2023, 07:23 AM ISTUpdated : Nov 27, 2023, 10:37 AM IST
delhi police

सार

दिल्ली में एक महिला ने पति के साथ लड़ाई करते वक्त उसका कान चबा लिया। उसने इतनी जोर से कान काटा कि उसके टुकड़े हो गए। पीड़ित को सर्जरी करानी पड़ी। 

नई दिल्ली। एक महिला ने पति के साथ झगड़ा करते-करते उसका कान चबा लिया। पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी। मामला सुल्तानपुरी इलाके का है। महिला ने गुस्से में आकर अपने पति का दाहिना कान काट लिया था।

45 साल के पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने इतनी जोर के कान काटा कि उसका ऊपरी हिस्सा अलग हो गया। उसे सर्जरी करानी पड़ी। इलाज के बाद पीड़ित ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 324 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए अपनी शिकायत में पीड़ित ने कहा, "20 नवंबर को सुबह करीब 9.20 बजे में कचरा फेंकने घर से बाहर गया था। मैंने पत्नी से कहा था कि घर की सफाई कर लो। जब मैं लौटा तो बिना किसी कारण के पत्नी मुझसे लड़ने लगी।"

महिला पति से कर रही थी यह मांग

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पत्नी उससे घर बेचने और उसका शेयर देने की मांग कर रही है ताकि वह बच्चों को साथ लेकर अलग रह सके। पीड़ित ने पुलिस को बताया, "मैंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन बहस शुरू हो गई। उसने मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन मैंने उसे धकेलकर दूर कर दिया। मैं घर से निकल रहा था उसी समय वह पीछे से आई और मेरे दाहिने कान को काट लिया। उसने इतनी जोर से काटा कि कान का ऊपरी हिस्सा कटकर अलग हो गया। मेरा बेटा मुझे इलाज के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल ले गया।"

यह भी पढ़ें- बर्थडे पर दुबई नहीं ले गया पति, गुस्साई पत्नी ने नाक पर मुक्का मार ले ली जान

पीड़ित ने पुलिस को बताया उसने रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में सर्जरी कराई। पुलिस ने कहा कि उसे 20 नवंबर को अस्पताल से हमले की जानकारी मिली थी। मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी गई थी। उस समय पीड़ित बयान देने की हालत में नहीं था। उसने पुलिस से निवेदन किया था कि वह इलाज के बाद बयान देने थाना आना चाहता है। 22 नवंबर को उसने पुलिस में लिखित शिकायत दी थी। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि हमने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर दोस्तों से बातें करती थी पत्नी, रोकने पर भी नहीं मानी, पति ने काट दिया गला

PREV

Recommended Stories

4 साल के बच्चे को नहलाने गई मां, बाथरूम में दोनों की मौत-जो हुआ वो हर किसी के लिए है सबक!
AC यात्रा के लिए नॉर्मल टिकट चलेगा? फर्जी दावों से तंग आकर रेलवे अब व्लॉगर्स पर सख्त-एक्शन की तैयारी