
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में हुई एक अद्भुत घटना को सुनकर हर कोई हैरान है। यहां ब्रिटिश मूल के एक नागरिक को पहले डेंगू और मलेरिया हुआ। इसके बाद वह कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गया। इन तीनों बीमारियों से इस शख्स ने जंग जीती ही थी कि तभी उसे किंग कोबरा ने काट लिया। लेकिन जाको राखे साइयां मार सके न कोय की कहावत को सही साबित करते हुए इस शख्स ने मौत को मात दे दी। कोबरा के काटने के बाद इयान जोनस नाम के इस शख्स का जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज करवाया गया जहां फिलहाल वो खतरे से बाहर है।
डॉक्टरों का कहना है कि इयान जोनस को सांप काट लेने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहरीले सांप के काट लेने के कारण उनकी दृष्टि कमजोर हो गई थी। लेकिन अब इलाज के बाद सुधार है। उम्मीद है कि वो अगले कुछ दिनों में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। उनकी कोविड जांच भी एक बार दोबारा हो चुकी है, जो नेगेटिव आई है । डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।
राजस्थान के स्थानीय कारीगरों की मदद करते हैं जोनस
जोनस राजस्थान के स्थानीय कारीगरों की मदद का कार्य करते हैं। वे कारीगरों की बनाई पारंपरिक शिल्प को अपनी चैरिटी संस्था के जरिए ब्रिटेन में बिकवाने में मदद करते हैं। उनका मकसद ऐसे कारीगरों को आर्थिक तंगी से दूर करना है। बताया जा रहा है कि जोनस कोरोना वायरस होने के चलते दोबारा ब्रिटेन नहीं जा पाए थे। वहीं इन मुश्किलों से जीत हासिल करने के बाद उनका परिवार भी बेहद खुश है।