पहले हुआ डेंगू-मलेरिया, फिर हुआ कोरोना; इसके बाद कोबरा ने काटा- फिर भी शख्स ने दे दी मौत को मात

राजस्थान के जोधपुर में हुई एक अद्भुत घटना को सुनकर हर कोई हैरान है। यहां ब्रिटिश मूल के एक नागरिक को पहले डेंगू और मलेरिया हुआ। इसके बाद वह कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2020 8:32 AM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में हुई एक अद्भुत घटना को सुनकर हर कोई हैरान है। यहां ब्रिटिश मूल के एक नागरिक को पहले डेंगू और मलेरिया हुआ। इसके बाद वह कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गया। इन तीनों बीमारियों से इस शख्स ने जंग जीती ही थी कि तभी उसे किंग कोबरा ने काट लिया। लेकिन जाको राखे साइयां मार सके न कोय की कहावत को सही साबित करते हुए इस शख्स ने मौत को मात दे दी। कोबरा के काटने के बाद इयान जोनस नाम के इस शख्स का जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज करवाया गया जहां फिलहाल वो खतरे से बाहर है।

डॉक्टरों का कहना है कि इयान जोनस को सांप काट लेने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहरीले सांप के काट लेने के कारण उनकी दृष्टि कमजोर हो गई थी। लेकिन अब इलाज के बाद सुधार है। उम्मीद है कि वो अगले कुछ दिनों में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। उनकी कोविड जांच भी एक बार दोबारा हो चुकी है, जो नेगेटिव आई है । डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।

Latest Videos

राजस्थान के स्थानीय कारीगरों की मदद करते हैं जोनस 
जोनस राजस्थान के स्थानीय कारीगरों की मदद का कार्य करते हैं। वे कारीगरों की बनाई पारंपरिक शिल्प को अपनी चैरिटी संस्था के जरिए ब्रिटेन में बिकवाने में मदद करते हैं। उनका मकसद ऐसे कारीगरों को आर्थिक तंगी से दूर करना है। बताया जा रहा है कि जोनस कोरोना वायरस होने के चलते दोबारा ब्रिटेन नहीं जा पाए थे। वहीं इन मुश्किलों से जीत हासिल करने के बाद उनका परिवार भी बेहद खुश है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया