कोरोना संक्रमित हुआ डेरा सच्चा सौदा का चीफ गुरमीत राम रहीम, गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती

डेरा सच्चा सौदा का चीफ गुरमीत राम रहीम चौधरी कोरोना संक्रमित पाया गया है। विवादित धर्मगुरु राम रहीम को रविवार को हरियाणा के सुनरिया जेल से गुरुग्राम के अस्पताल में लाया गया। राम रहीम रेप के केस में 20 साल की सजा काट रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 11:41 AM IST

गुरुग्राम. डेरा सच्चा सौदा का चीफ गुरमीत राम रहीम चौधरी कोरोना संक्रमित पाया गया है। विवादित धर्मगुरु राम रहीम को रविवार को हरियाणा के सुनरिया जेल से गुरुग्राम के अस्पताल में लाया गया। राम रहीम रेप के केस में 20 साल की सजा काट रहा है। 

3 जून को दर्द की शिकायत के बाद रोहतक पीजीआई में उसके कुछ टेस्ट हुए थे। हालांकि, उसने कोरोना टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उसे भारी सुरक्षा में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया। 

Latest Videos

सरकारी में नहीं हो पा रहे थे टेस्ट
मेदांता में और राम रहीम के और टेस्ट किए गए। इसमें पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है। सुनरिया जेल सुप्रिटेंडेंट सुनील सांगवान ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, पीजीआई में सभी टेस्ट नहीं हो पाए थे। वहीं, कोरोना के चलते अन्य सरकारी अस्पतालों में आगे के टेस्ट नहीं हो पा रहे थे। 

ऐसे में प्रशासन को राम रहीम को मेदांता में भर्ती कराने की सलाह दी गई। इसके लिए अनुमति ली गई। इससे पहले मई में ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका