फडणवीस का उद्धव सरकार पर शायराना अंदाज में हमला, कहा...लौट कर वापस आऊंगा

Published : Dec 01, 2019, 06:49 PM IST
फडणवीस का उद्धव सरकार पर शायराना अंदाज में हमला, कहा...लौट कर वापस आऊंगा

सार

महाराष्ट्र विधानसभा में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाए। इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में उद्धव ठाकरे की सरकार पर निशाना साधा।

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाए। इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में उद्धव ठाकरे की सरकार पर निशाना साधा। फडणवीस ने एक शेर पढ़ते हुए खुद को समुद्र बताया। फडणवीस रविवार को विपक्ष के नेता चुने गए। 

फडणवीस ने सत्तापक्ष के विधायकों को संबोधित करते हुए शेर पढ़ा, 'मेरा पानी उतरता देख 'मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा।' फडणवीस के इस बयान पर भाजपा विधायकों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया। हालांकि, इस दौरान विपक्ष के कुछ विधायक हसते भी नजर आए।

ठाकरे ने कसा तंज
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को फडणवीस पर नम्र नजर आए। उन्होंने कहा, ''मैं अपने आप को भाग्यशाली सीएम मानता हूं। क्योंकि जो लोग मेरा विरोध कर रहे थे, वे आज मेरे साथ हैं। वहीं, जो साथ में थे वे आज विपक्ष में हैं। मैं यहां लोगों के आशीर्वाद और भाग्य से पहुंचा हूं। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं लौटकर आऊंगा। लेकिन फिर भी मैं सदन में आ गया।''

ठाकरे ने कहा, मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत सारी चीजें सीखीं। मैं उनका हमेशा अच्छा दोस्त रहूंगा। मैं अभी भी हिंदुत्व की विचारधारा के साथ हूं। मैं इसे कभी नहीं छोड़ूंगा। पिछले पांच साल में मैंने कभी सरकार को धोखा नहीं दिया। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग