पति ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो पत्नी अमृता ने यह फोटो पोस्ट कर लिखा, पलट कर आऊंगी...

Published : Nov 26, 2019, 09:26 PM IST
पति ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो पत्नी अमृता ने यह फोटो पोस्ट कर लिखा, पलट कर आऊंगी...

सार

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद फडणवीस की पत्नी अमृता ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा, पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर,‬ ‪खिजां की जद में हूं मौसम जरा बदलने दे। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ। अजित पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस तरह से भाजपा की सरकार 80 घंटे के भीतर ही गिर गई। इससे पहले अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की।

मुंबई. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद फडणवीस की पत्नी अमृता ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा, पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर,‬ ‪खिजां की जद में हूं मौसम जरा बदलने दे। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ। अजित पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस तरह से भाजपा की सरकार 80 घंटे के भीतर ही गिर गई। इससे पहले अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की।

फेसबुक पर पूरी पोस्ट
अमृता ने लिखा,"आपके वाहिनी के रूप में यादगार 5 वर्षों के लिए महाराष्ट्र धन्यवाद। आपके द्वारा दिए गए प्यार मुझे हमेशा भावुक कर देता है। मैंने अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ अपनी भूमिका निभाने की कोशिश की। जय हिंद, जय भारत!

इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने क्या कहा?
इस्तीफा देन से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, ''महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को पूरा जनादेश मिला था। सबसे बड़ा पार्टी बनाया। हमने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा। ये भाजपा का जनादेश था, क्योंकि भाजपा का स्ट्राइक रेट शिवसेना से ज्यादा था। लेकिन हमने सरकार बनाने का प्रयास किया। लेकिन जो बात तय नहीं थी, उस पर शिवसेना अड़ी रही। शिवसेना ये समझ गई थी कि नंबर ऐसे हैं कि मोल तोल किया जा सकता है। जो तय नहीं हुआ था, उसे हमारे सिर पर लाद दिया गया। हम किसी के साथ जा सकते हैं ये धमकी दी गई। फिर भाजपा ने फैसला किया जो तय नहीं हुआ, वह नहीं देंगे।''

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प
मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा