Delhi Weekend Curfew: गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर मिली छूट, प्रार्थना करने गुरुद्वारा जा सकेंगे श्रद्धालु

दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने प्रकाश पर्व को देखते हुए Weekend Curfew में छूट दी है। रविवार को श्रद्धालु गुरुद्वारों में जा सकेंगे और प्रार्थना कर पाएंगे।

नई दिल्ली। आज देशभर में गुरु गोबिंद सिंह की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) के अवसर पर प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर गुरुद्वारों को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के चलते लगी पाबंदियों का असर प्रकाश पर्व पर दिख रहा है। 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के चलते Weekend Curfew लागू है। लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। इस बीच दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने प्रकाश पर्व को देखते हुए वीकएंड कर्फ्यू में छूट दी है। रविवार को श्रद्धालु गुरुद्वारों में जा सकेंगे और प्रार्थना कर पाएंगे। DDMA द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान लोगों को कोरोना प्रॉटोकॉल का पालन करना होगा। 

Latest Videos

9 साल की उम्र में गुरु गद्दी पर विराजमान हुए थे गुरु गोबिंद सिंह 
बता दें कि 10वें सिख गुरु गुरु गोबिंद सिंह की जयंती रविवार को है। गुरु गोबिंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। उनका जन्म बिहार के पटना साहिब में हुआ था। मनुष्य के रूप में गुरु गोबिंद सिंह 10वें और अंतिम सिख गुरु थे। 9वें गुरु गुरु तेग बहादुर जी के शहादत के बाद गुरु गोबिंद सिंह 9 साल की उम्र में गुरु गद्दी पर विराजमान हुए थे।  

ऐसी मान्‍यता है कि गुरु गोबिंद सिंह का जन्‍म 22 दिसंबर 1666 की पौष शुक्ल सप्तमी को पटना साहिब में हुआ था, लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर, पंचांग तिथ‍ि और नानकशाही कैलेंडर में तारीखें अलग-अलग बताई जाती हैं। लिहाजा पौष शुक्‍ल सप्‍तमी को ही गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्‍मदिन के रूप में मनाया जाता है।  पंचांग के अनुसार इस साल पौष शुक्‍ल सप्‍तमी 8 जनवरी 2022 को रात 10:42 बजे लग रही है, जो अगले दिन 9 जनवरी 2022 को 11:08 बजे तक रहेगी। लिहाजा इस साल 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जा रही है।

 

ये भी पढ़ें

संसद भवन में काम करने वाले 400 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, देश में 1.41 लाख नए मरीज मिले

coronavirus:15 से 18 साल की उम्र तक के 2 करोड़ बच्चों को लगी वैक्सीन, हेल्थ मिनिस्टर ने लिखा-Great Going

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts