
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। अब 31 अगस्त तक यह प्रतिबंध लागू रहेंगे। प्रतिबंध कल समाप्त हो रहे थे, इसके पहले डीजीसीए ने अवधि बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया।
हालांकि, डीजीसीए ने प्रतिबंध बढ़ाने के साथ साथ यह भी संकेत दिए हैं कि कुछ चुने हुए रूट्स पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है। डीजीसीए का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय कार्गो पर लागू नहीं होगा।
बीते साल मार्च महीने में कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद समय-समय पर रोक की अवधि बढ़ाई गई है। मई 2020 में ही घरेलू विमान सेवाओं को शर्तों के साथ बहाल कर दिया गया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.