फ्लाइट से यात्रा करने वाले हैं तो पहले जान लें ये नियम, नहीं तो विमान से उतार दिए जाएंगे

देश में कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस बीच संक्रमण को रोकने के लिए फ्लाइट से यात्रा करने पर मास्क लगाने के नियम सख्त कर दिए गए हैं। यात्रा के दौरान अगर मास्क नहीं लगाया या फिर कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया तो यात्री को उतार दिया जाएगा। शनिवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी दिशानिर्देशों में इस बात का जिक्र किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 10:41 AM IST / Updated: Mar 13 2021, 04:21 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस बीच संक्रमण को रोकने के लिए फ्लाइट से यात्रा करने पर मास्क लगाने के नियम सख्त कर दिए गए हैं। यात्रा के दौरान अगर मास्क नहीं लगाया या फिर कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया तो यात्री को उतार दिया जाएगा। शनिवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी दिशानिर्देशों में इस बात का जिक्र किया गया है।

यात्रा के दौरान किसी यात्री ने मास्क नहीं लगाया या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जा सकता है और चेतावनी के बाद उनपर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। यात्री बार-बार चेतावनी के बावजूद प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसे अनियंत्रित यात्री (Unruly Passenger) माना जाएगा और उस पर कार्रवाई की जाएगी।

तत्काल प्रभाव से नियम लागू
ताजा दिशानिर्देशों के अनुसार, फ्लाइट के अंदर समय-समय पर जांच की जाएगी। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्री प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। DGCA ने इस दिशानिर्देशों को तत्काल प्रभाव से पालन करने के लिए कहा है। उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जस्टिस सी हरि शंकर ने मंगलवार को घरेलू एयरलाइंस और डीजीसीए को निर्देश दिया कि वे यात्रियों के बीच मास्क लगाने को सख्ती से लागू कराए। मास्क न लगाने वाले यात्रियों को या तो पहले ही रोक दें या फिर उन्हें नो-फ्लाई रेजिमेन में डाल दें। 5 मार्च को कोलकाता से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पर मास्क लगाने में लापरवाही करने वाले यात्रियों को देखने के बाद खुद संज्ञान लिया गया।

Share this article
click me!