18 साल से कम उम्र बच्चों में ब्लैक फंगस को रोकने DGHS ने जारी की गाइड लाइन

कोरोना संक्रमित 18 साल से कम उम्र के बच्चों में ब्लैक फंगस की आशंका की आशंका के मद्दनेजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (DGHS) ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। DGHS ने कहा है कि म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस एक गंभीर बीमारी है, इसलिए लक्षण उभरने का इंतजार न करें।

नई दिल्ली. 18 साल से कम उम्र के बच्चों में ब्लैक फंगस का देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (DGHS) ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में स्टेरॉयड का इस्तेमाल नुकसानदायक साबित हो रहा है। DGHS ने कहा है कि बच्चों के मामूली लक्षण वाले केस (asymptomatic) में स्टेरॉयड का इस्तेमाल जिंदगी के लिए ठीक नहीं है। एक्सपर्ट भी यह कह चुके हैं कि स्टेरॉयड का अधिक या गलत इस्तेमाल ब्लैक फंगस को फैलने में मददगार साबित होता है।

गाइडलाइन में कहा गया

Latest Videos

क्या है ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस बीमारी एक प्रकार का फंगल इंफेक्शन है जो नाक और आंख को प्रभावित कर रहा है। यह कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में अधिक पाया जा रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार यह उन लोगों में अधिक हो रहा है, जिनकी इम्यूनिटी बेहद कम है। ऐसे लोग भी ब्लैक फंगस का शिकार बन रहे हैं जो डायबिटिक हैं, किडनी, लीवर और दिल संबंधी दिक्कतें हैं।

इन मामलों में अधिक होता है ब्लैक फंगस का खतरा
एचआईवी या एड्स, कैंसर, डायबिटीज, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, व्हाइट ब्लड सेल का कम होना, लंबे समय तक स्टेरॉयड का इस्तेमाल, ड्रग्स का इस्तेमाल, पोषण की कमी, प्रीमैच्योर बर्थ आदि। या फिर जिनका इन जैसी गंभीर बीमारियों में आईसीयू में लंबे समय से इलाज चल रहा हो। पिछले दिनों एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया था कि कोविड के साथ अनियंत्रित डायबिटीज ब्लैक फंगस को बढ़ने में मदद करती है।

जानिए फंगस के लक्षण

 

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए DGHS ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए सीटी स्कैन और रेमडेसिविर को लेकर क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी