हाथरस : हाई कोर्ट में हलफनामा पेश करेंगे डीएम और एसपी, CRPF करेगी पीड़ित परिवार की सुरक्षा

यूपी के हाथरस जिले में 19 साल की दलित लड़की से कथित गैंगरेप केस में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होगी। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से उपस्थित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता का परिवार तो नहीं, लेकिन उनकी वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट में मौजूद होंगे। 

लखनऊ. यूपी के हाथरस जिले में 19 साल की दलित लड़की से कथित गैंगरेप केस में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होगी। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से उपस्थित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता का परिवार तो नहीं, लेकिन उनकी वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट में मौजूद होंगे। 

सुनवाई के दौरान डीएम हाथरस प्रवीण कुमार और निलंबित एसपी विक्रांत वीर को हाई कोर्ट में उनके बयान के हलफनामे को पेश करना है। 

Latest Videos

पीड़ित के परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीड़ित परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जा रही है। इससे पहले पीड़ित परिवार की सुरक्षा यूपी पुलिस कर रही थी। तब पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि 3 स्तरीय सुरक्षा दी जा रही है।  

क्या है हाथरस केस का पूरा मामला?
हाथरस जिले में 14 सितंबर को कथित गैंगरेप का मामला सामने आया था। दावा किया जा रहा है कि आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ काट दी। पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली में इलाज के बाद मौत हो गई। इसके बाद से मामले ने जोर पकड़ लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म नहीं हुआ है। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हलफनामे में भी रेप की बात नहीं की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब