डीएमके नेता दयानिधि मारन ने दिया विवादित बयान, बोले-हिंदी भाषी लोग हमारे लिए शौचालय और सड़कें साफ कर रहे

इसी महीने की शुरूआत में डीएमके के एक दूसरे सांसद सेंथिल कुमार ने बीजेपी की जीत को गौमूत्र प्रदेशों में हुई जीत बताया था।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 23, 2023 5:33 PM IST / Updated: Dec 23 2023, 11:14 PM IST

DMK leader controversial remark for Hindi belt: डीएमके नेता दयानिधि मारन ने हिंदीभाषी लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर एक बार फिर विवाद पैदा कर दिया है। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी के सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि यूपी-बिहार से आने वाले प्रवासी, यहां राज्य में आकर सड़कों की सफाई करते हैं और शौचालय साफ करते हैं। इसी महीने की शुरूआत में डीएमके के एक दूसरे सांसद सेंथिल कुमार ने बीजेपी की जीत को गौमूत्र प्रदेशों में हुई जीत बताया था।

DMK के नेता दयानिधि मारन ने तमिलनाडु में एक पब्लिक मीटिंग में कहा, “हिंदी भाषी लोग हमारे लिए शौचालय और सड़कें साफ कर रहे हैं।” डीएमके नेता लगातार विवादित टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रह रहे हैं।

सेंथिल कुमार ने की गौमूत्र कमेंट

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद तमिलनाडु के धर्मपुरी से डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने भारत के उत्तरी हिस्से में हिंदी भाषी राज्यों को लेकर 'गौमूत्र' वाली टिप्पणी की थी। 'जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023' पर संसद में डीएमके नेता ने हिंदी पट्टी के राज्यों को "गौमूत्र राज्य" कहा। उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि इस भाजपा की ताकत केवल मुख्य रूप से हिंदी के हृदय वाले राज्यों में चुनाव जीतना है जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र राज्य' कहते हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा के सत्ता में आने के बाद सेंथिल कुमार ने यह टिप्पणी की थी।

उदयनिधि स्टालिन भी कर चुके हैं अपमानजनक टिप्पणी

सनातन धर्म की खिलाफत वाले एक सम्मेलन में तमिलनाडु के मंत्री व डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को कहा था कि मच्छर, डेंगू, फ्लू, मलेरिया, कोरोना – हमें इन चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्हें ख़त्म करना होगा। संतानम धर्म के साथ भी यही मामला है। हमारा पहला काम सनातनम का विरोध करने के बजाय उसे ख़त्म करना/उन्मूलन करना होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

प्रियंका गांधी को यूपी प्रभारी पद से हटाया गया, लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, देखिए लिस्ट

Share this article
click me!