राज्यपाल से मिले डीएमके नेता एमके स्टालिन, तमिलनाडु में सरकार बनाने का दावा पेश

तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन को बहुमत मिला है। बुधवार को डीएमके नेता एमके स्टालिन ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। स्टालिन ने राज्य में डीएमके के बहुमत वाला समर्थन पत्र भी सौंपा।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2021 7:24 AM IST

चेन्नई। तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन को बहुमत मिला है। बुधवार को डीएमके नेता एमके स्टालिन ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। स्टालिन ने राज्य में डीएमके के बहुमत वाला समर्थन पत्र भी सौंपा।

 

 

राज्यपाल से मिला स्टालिन के नेतृत्व में डेलीगेशन

डीएमके नेता एमके स्टालिन के नेतृत्व में एक डेलीगेशन राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। राज्यपाल से मिलकर नेताओं ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित अब शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान करेंगे। इस डेलीगेशन में टीआर बालू, दुरई मुरुगन आदि नेता शामिल रहे।

एकतरफा जीत हासिल की है डीएमके

234 सीटों वाले तमिलनाडु विधानसभा में इस बार डीएमके को एकतरफा बहुमत मिली है। डीएमके गठबंधन ने 159 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि सत्ता में रही एआईएडीएमके नेतृत्व वाले एनडीए को 75 सीटों से ही संतोष करना पडा है। 

Share this article
click me!