अब कोरोना ने ले ली इस विधायक की जान, देश का पहला केस जब किसी जनप्रतिनिधि की हुई मौत

DMK के विधायक जे. अंबाज़गन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। अंबाज़गन एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

चेन्नई. देश में जारी कोरोना वायरस का संकट अब और गहराता जा रहा है। वायरस से संक्रमित तमिलनाडु में विधायक की मौत का पहला मामला सामने आया है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के विधायक जे. अंबाज़गन (J Anbazhagan) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। अंबाज़गन एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां उन्होंने बुधवार की सुबह करीब 7 बजे दम तोड़ दिया। 

अंबाज़गन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे। कोरोना वायरस से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का ये देश में पहला मामला है। 61 साल के अंबाज़गन को किडनी से जुड़ी बीमारी भी थी। उनका शुगर लेवल भी हाई था। 

Latest Videos

आईसीयू में किया गया था शिफ्ट
 
हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. इलनकुमार कलियामूर्ति के मुताबिक, विधायक की हालात सोमवार शाम से बिगड़ गई थी। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (ICU) में शिफ्ट किया गया था। अंबाज़गन का दिल ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। ऐसे में उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

तमिलनाडु में 34 हजार कोरोना मरीज

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। तमिलनाडु में 34 हजार 914 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं। जबकि अब तक 18 हजार 325 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य के लिए राहत की बात है कि एक्टिव केसों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। वहीं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 75 हजार से अधिक हो गई है। जबकि अब तक 1 लाख 34 हजार 166 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 7719 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या
फडणवीस के सिर पर होगा ताज या चौंकाएगी BJP! फिर दिल्ली पहुंच रहे शिंदे; कौन बनेगा CM?
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत