दर्द से तड़पता रहता था, डॉक्टर के पास पहुंचा तो निकली तीसरी सबसे वजनी किडनी; पेट के बराबर था आकार

 दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर 56 साल के एक व्यक्ति के शरीर से 7.4 किलो की किडनी निकाली। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी किडनी है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 11:50 AM IST / Updated: Nov 25 2019, 05:26 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर 56 साल के एक व्यक्ति के शरीर से 7.4 किलो की किडनी निकाली। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी किडनी है। अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को यह बताया।

सर गंगा राम अस्पताल में यूरोलॉजी कन्सल्टेंट डॉ. सचिन कथूरिया ने बताया कि किडनी इतनी बड़ी थी कि उसने मरीज के पेट को लगभग पूरा ही घेर रखा था। किडनी को दो घंटे की सर्जरी के बाद निकाला गया।

Latest Videos

120-150 ग्राम होता है सामान्य किडनी का वजन 
उन्होंने कहा, ''इसे इस तरह समझिए, किडनी का वजन दो नवजात बच्चों के कुल वजन से भी अधिक था।'' सामान्य किडनी का वजन लगभग 120-150 ग्राम होता है। जिस किडनी को निकाला गया उसका आकार 32*21.8 सेमी था। अधिकारियों का कहना है कि यह दुनियाभर में यह पहला मामला है, जिसमें इतनी बड़ी किडनी निकाली गई है।

डॉ.कथूरिया ने कहा, ''ऑपरेशन से पहले हमें यह तो पता था कि किडनी बड़ी है लेकिन हमने उम्मीद नहीं की थी कि यह अब तक कि सबसे अधिक वजन वाली किडनी होगी।''

गिनीज बुक में दर्ज सबसे अधिक बड़ी किडनी का वजन 4.25 किलो
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज दुनिया की सबसे अधिक बड़ी किडनी का वजन 4.25 किलो था। यह अब तक दुनिया की सबसे बड़ी किडनी मानी जाती थी। इसे चिकित्सकों ने 2017 में निकाला था, उस किडनी में गठानें थी। सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सक इस सर्जरी के आधार पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में आवेदन करने की योजना बना रहे हैं। जिस मरीज की किडनी निकाली गई है वह दिल्ली का रहने वाला है और ऑटोसोमल डॉमिनेंट पॉलिसिस्टिक किडनी रोग नाम के जेनेटिक विकार से पीड़ित था। उसको लगातार असहनीय दर्द और बुखार रहता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव