डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को प्रतिष्ठित 'लीजन ऑफ मेरिट' अवार्ड से नवाजा, 1942 में हुई थी मेडल की शुरुआत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित 'लीजन ऑफ मेरिट' से नवाजा। पीएम मोदी को यह पदक भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने और भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने के लिए दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 2:59 AM IST / Updated: Dec 22 2020, 08:31 AM IST

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित 'लीजन ऑफ मेरिट' से नवाजा। पीएम मोदी को यह पदक भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने और भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने के लिए दिया गया। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी ओब्रायन ने इसकी जानकारी दी। राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया। 

ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने नेतृत्व के जरिए अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए लीजन ऑफ मेरिट पेश किया। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया।' 

क्या है 'लीजन ऑफ मेरिट' अवार्ड 
20 जुलाई, 1942 को कांग्रेस द्वारा 'लीजन ऑफ मेरिट' मेडल की शुरुआत की गई थी। यह अमेरिकी सेना, विदेशी सैन्य सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के प्रदर्शन में असाधारण और सराहनीय आचरण प्रदर्शित किया है। यह सर्वोच्च सैन्य पदक में से एक है जिसे विदेशी अधिकारियों को प्रदान किया जाता है। 'लीजन ऑफ मेरिट' मेडल एक फाइव-रे वाला सफेद क्रॉस है, जिसे लाल रंग से धारित किया गया है। इसमें 13 सफेद सितारों वाले नीले केंद्र के साथ एक हरे रंग की पुष्पांजलि है। 

पीएम मोदी को कई देशों से मिल चुका है सर्वोच्च अवार्ड 
अमेरिका भारतीय प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च पुरस्कार देने वाला नवीनतम देश है। इससे पहले साल 2016 में सऊदी अरब द्वारा 'ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद', 'स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी आमिर अमानुल्लाह खान (2016)', 'ग्रांड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ पेलेस्टिन अवॉर्ड (2018)'। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा 2019 में 'ऑर्डर ऑफ जायेद' अवार्ड। रूस द्वारा 2019 में 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू' अवार्ड। मालदीव द्वारा 2019 में 'ऑर्डर ऑफ द डिस्टिनग्युश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन' अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

Share this article
click me!