राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत आने वाले हैं। लेकिन दौरे से पहले उन्होंने दो झूठ बोले हैं। ट्रम्प ने दावा किया था कि उनके रोड शो के दौरान एयरपोर्ट और मोटेरा स्टेडियम के बीच करीब 70 लाख लोग होंगे। इसके अलावा उन्होंने एक और दावा किया था कि मार्क जकरबर्ग ने मुझे बताया कि फेसबुक पर मैं नंबर 1 और मोदी नंबर 2 हैं। लेकिन ट्रम्प के यह दोनों दावे झूठे निकले।
नई दिल्ली. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत आने वाले हैं। लेकिन दौरे से पहले उन्होंने दो झूठ बोले हैं। ट्रम्प ने दावा किया था कि उनके रोड शो के दौरान एयरपोर्ट और मोटेरा स्टेडियम के बीच करीब 70 लाख लोग होंगे। इसके अलावा उन्होंने एक और दावा किया था कि मार्क जकरबर्ग ने मुझे बताया कि फेसबुक पर मैं नंबर 1 और मोदी नंबर 2 हैं। लेकिन ट्रम्प के यह दोनों दावे झूठे निकले।
पहले दावे का सच
ट्रम्प ने 16 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियों में उन्होंने कहा था, अहमदाबाद के रोड शो के दौरान 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा था, मैं बहुत हद तक पीएम मोदी की तरह बनने वाला हूं। इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। लेकिन अहमदाबाद प्रशासन ने बुधवार को कहा कि इस रोड शो में सिर्फ 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
- अहमदाबाद के नगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने कहा, अहमदाबाद शहर की कुल आबादी ही करीब 70 से 80 लाख है। ऐसे में 22 किमी. लंबे रोड शो में सिर्फ 1 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
दूसरे दावा का सच
डोनाल्ड ट्रम्प ने 15 फरवरी को भी एक ट्वीट किया था, जिसमें दावा किया था कि मार्क जकरबर्ग ने मुझे बताया कि फेसबुक पर मैं नंबर 1 और मोदी नंबर 2 हैं। लेकिन पड़ताल करने पर पता चला कि फेसबुक पर मोदी के 4.43 करोड फॉलोअर्स हैं और ट्रम्प के 2.75 फॉलोअर्स हैं।
2 दिन के दौरे पर भारत आएंगे ट्रम्प
राष्ट्रपति ट्रम्प 2 दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह अहमदाबाद फिर आगरा और अंत में दिल्ली जाएंगे। फिर वहां से 25 फरवरी को वॉशिंगटन की उड़ान भरेंगे। ट्रम्प के भारत दौरे से पहले उनकी सुरक्षा के लिए काफिला रविवार को ही अमेरिका से अहमदाबाद पहुंच चुका है।
अहमदाबाद में ढाई घंटे रहेंगे ट्रम्प
ट्रम्प 24 फरवरी की सुबह 11.55 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर एसपी रिंग रोड होते हुए साबरमती आश्रम जाएंगे। वहां 25 मिनट रुकेंगे। दोपहर 1.15 बजे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां करीब ढाई घंटे रुकेंगे।