
Donald Trump On Tiktok: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर बड़ा बयान दिया है। न्यू जर्सी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बैन हटेगा या नहीं, या इसकी समयसीमा बढ़ाई जाएगी। यह सब चीन पर निर्भर करेगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक को लेकर प्रस्तावित समझौते की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक पर बैन की समयसीमा 17 सितंबर को खत्म हो रही है। अब तक इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है। पहले जनवरी, फिर अप्रैल और फिर जून में । अमेरिका ने टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को कहा था कि वे जनवरी 2025 तक अमेरिका में टिकटॉक को बेचें या बंद करें। कंपनी के पास अमेरिकी खरीदार मौजूद हैं। अगर चीन की कंपनी इसे बेचने के लिए तैयार हो जाती है, तो अमेरिका उन्हें इस बिजनेस डील को पूरा करने का समय दे सकता है।
यह भी पढ़ें: UPI New Rules from September 15: यूपीआई के नए नियम आज से होंगे लागू, अब 10 लाख रुपये तक किया जा सकेगा भुगतान, पूरी डिटेल जानें
अगस्त में ट्रंप ने बताया था कि कुछ अमेरिकी कंपनियां टिकटॉक को खरीदने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद टिकटॉक को अमेरिका में बने रहने देना है। इस ऐप को अमेरिका समेत दुनियाभर के युवा टिकटॉक मोबाइल ऐप को बहुत पसंद करते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप भी अपने देश के युवाओं को खुश रखने के लिए इस ऐप को खरीदना चाहते हैं। साथ ही, उन्हें इस बात का भी डर है कि अगर चीन की इस ऐप को अमेरिका में इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई तो इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्हें लगता है कि अमेरिका के युवाओं का निजी डेटा लीक होकर उनका गलत फायदा उठाया जा सकता है। इसलिए ट्रंप चाहते हैं कि टिकटॉक अमेरिकी कंपनी के पास आ जाए और इसे सुरक्षित रूप से अमेरिका में चलाया जा सके।