
Operation Sindoor Trump Statement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक कथित बयान ने भारत की सियासत में नई बहस छेड़ दी है। ट्रंप ने एक निजी डिनर पार्टी में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पांच फाइटर जेट गिराए गए लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि वे विमान भारत के थे या पाकिस्तान के। ट्रंप के बयान के बाद देश की राजनीति में तूफान आ गया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से सच बताने की बात कही है। राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप के दावे के बाद देश को मोदी बताएं सच्चाई क्या है? राहुल के सवाल पर बीजेपी ने उन पर जोरदार हमला बोला है लेकिन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: राज ठाकरे ने निशिकांत दुबे को दिया जवाब, मुंबई आओगे तो समंदर में डूबो-डूबो कर मारेंगे
डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह दावा करते आ रहे हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के तनाव को कम कराया और युद्ध विराम कराया। हालांकि, ट्रंप यह दावा लगातार करते आ रहे हैं लेकिन भारत सरकार इसे खारिज करती आ रही। एक बार फिर ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दावा किया है कि उन्होंन युद्ध विराम कराया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि दरअसल, विमानों को हवा में ही मार गिराया जा रहा था। पांच, पांच, चार या पांच, लेकिन मुझे लगता है कि असल में पांच जेट विमानों को मार गिराया गया था।
यह भी पढ़ें: 'अब्दुल' ही ‘नेहा’ है...10 साल बाद भोपालवासियों के सामने हुआ राज़फाश
ट्रंप के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सच बताने की बात कही है। राहुल गांधी ने इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा: मोदी जी, 5 जेट वाली सच्चाई क्या है? देश को जानने का हक है। हालांकि, सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। माना जा रहा है कि 21 जुलाई से मानसून सत्र में यह मामला गरमाए।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। मालवीय ने कहा: ट्रंप ने कहीं नहीं कहा कि वो पांच विमान भारत के थे। फिर राहुल गांधी ने उन्हें भारत के क्यों मान लिया? क्या वो पाकिस्तान के प्रवक्ता बन गए हैं? उन्होंने आगे लिखा कि सच ये है कि पाकिस्तान आज तक ऑपरेशन सिंदूर की मार से उबर नहीं पाया है लेकिन राहुल गांधी को तकलीफ हो रही है!
अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। इसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को टारगेट किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए। पाकिस्तान ने बॉर्डर एरिया में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए नागरिक इलाकों में हमला किया। भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। हालांकि, पाकिस्तान की पहल पर युद्ध विराम को अंजाम दिया गया। लेकिन इस युद्ध विराम की सबसे पहले सूचना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी। इसके बाद भारत और पाकिस्तानी अथारिटी ने सीजफायर की जानकारी दी। उधर, युद्ध विराम होने के बाद ट्रंप लगातार दावे कर रहे हैं कि उन्होंने दोनों पक्षों को युद्ध विराम के लिए मजबूर किया। ट्रंप के दावे के बाद भारत में मोदी सरकार की आलोचना शुरू हो गई क्योंकि इस मामले में तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप माना गया। लेकिन कुछ ही घंटों बाद भारत सरकार ने ट्रंप की मध्यस्थता से इनकार कर दिया था। परंतु, ट्रंप लगातार अपने दावे पर अड़े हुए हैं और बारम्बार अपनी मध्यस्थता की बात करते रहते हैं।