पैदल चलकर डोनाल्ड ट्रंप को 'नमस्ते' करने जाएंगे सवा लाख लोग, भारत आगमन के लिए जताएंगे आभार

24 फरवरी को ट्रम्प भारत में होंगे, इस मौके पर करीब सवा लाख लोग ट्रम्प को नमस्ते करने के लिए पैदल यात्रा करके पहुंचेंगे। इसके लिए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। 

अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले भारत दौरे पर जल्द देश आने वाले हैं। ट्रम्प गुजरात के अहमदाबाद में विजिट करने वाले हैं। इसके लिए गुजरात में जमकर तैयारियां चल रही हैं। 24 फरवरी को ट्रम्प भारत में होंगे। इस मौके पर करीब सवा लाख लोग ट्रम्प को नमस्ते करने के लिए पैदल यात्रा करके पहुंचेंगे। इसके लिए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। 

इतने बड़े वीवीआईपी आयोजन के लिए पुलिस-प्रशासन दोनों तैयार हैं। इस कार्यक्रम में स्टेडियम आने वाले लोगों को करीब 1.5 किमी पैदल चलना होगा। 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में करीब 1.2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

Latest Videos

पत्नी मेलानिया संग आएंगे ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया संग अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे। डीसीपी विजय पटेल ने बताया कि बसों और कारों की पार्किंग के स्टेडियम के आसपास 28 खाली प्लॉट्स को चुना गया है। उन्होंने कहा, 'ये प्लॉट्स स्टेडियम के 1.5 किमी के दायरे में हैं, इसलिए लोगों को बहुत ज्यादा नहीं चलना पड़ेगा।'

11 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

उन्होंने कहा, 'शहर के बाहर से आने वाली गाड़ियों से अव्यवस्था न हो, इसके लिए हम ट्रायल भी करेंगे।' उन्होंने बताया कि पांच मुख्य टीमें एयरपोर्ट रिसेप्शन, साबरमती आश्रम, रोड शो, मोटेरा स्टेडियम की सुरक्षा और शहर के ट्रैफिक के लिए बनाई गई हैं। करीब 11 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी इस ड्यूटी में शामिल होंगे। 

बिना नाम वाले कार्ड के एंट्री नहीं 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिना नाम वाले कार्ड के किसी को भी स्टेडियम के अंदर घुसने की इजाजत नहीं होगी। शनिवार को एनएसजी और अन्य एलीट सुरक्षा एजेंसियां अहमदाबाद पहुंच गईं।

ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रम्प

भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को ताज महल देखने भी जाएंगे। हालांकि अभी इसको लेकर वाइट हाउस की ओर से कोई कार्यक्रम नहीं जारी किया गया है। अभी सिर्फ अंतरिम शेड्यूल मिला है जिसके मुताबिक ट्रंप 24 फरवरी को शाम 4:30 बजे ताज महल पहुंच सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui