दिल्ली के करोलबाग में दो मंजिला भवन ढहा, मलबे में दबे कई लोग, 12 रेस्क्यू किए गए

दिल्ली के करोलबाग बाजार के पास एक दो मंजिला इमारत ढह गई, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए। राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है।

Yatish Srivastava | Published : Sep 18, 2024 7:48 AM IST

नेशनल न्यूज। दिल्ली के करोलबाग व्यस्ततम बाजारों में शामिल है। बाजार के पास स्थित एक कॉलोनी में मंगलवार को दो मंजिला एक भवन अचानक ढह गया। घटना सुबह करीब नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी पर पुलिस और राहत और बचाव टीम पहुंची है। मलबे से अब तक 12 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। टीम अभी भी मलबा हटा रही ताकि यदि कोई फंसा है तो उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। हादसा कैसे हुआ इस बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

सीएम आतिशी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी के पद संभालते ही बड़ा हादसा हो गया। सीएम ने मामले अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। घटना में घायल लोगों का बेहतर उपचार कराने का निर्देश भी जारी किया है।

Latest Videos

पढ़ें लखनऊ में 3 मंजिला इमारत ढही: मलबे में दबने से 8 लोगों की मौत, 30 बचाए गए

हादसे में घायलों की संख्या पुष्ट नहीं
करोलबाग बिल्डिंग गिरने के हादसे में कितने लोग घायल हुए है इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। बिल्डिंग के मलबे को हटाने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद आसपास रह रहे लोगों से एहतियात के तौर पर बिल्डिंग खाली करा ली गई है।

बिल्डिंग हादसे के चश्मदीदों का लिया गया बयान
बिल्डिंग गिरने के दौरान कुछ लोग अपनी बालकनी में तो कुछ कॉलोनी में ही खड़े थे। उनका कहना है कि बिल्डिंग गिरने से पहले उन्होंने तेज आवाज सुनी और उसके बाद भवन गिर गया। हादसे के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई है।

आसपास के भवनों की जांच कर रहे अफसर 
सरकार ने निर्देश दिया है कि अधिकारी आसपास के भवनों में ऐसी कोई अनहोनी न हो इसके लिए इमारतों की संरचनात्मक और मजबूती की जांच कर रहे हैं। घटना में अतिरिक्त इमरजेंसी सेवाओं को स्टैंडबाय में रखा गया है। जरूरत पड़ने पर इनका प्रयोग किया जाएगा। स्थिति अभी तक गंभीर बनी हुई है। मलबे हटाने के साथ रेस्क्यू कार्य में टीम लगी हुई है। स्थानीय लोगों को क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
न घर-न जमीन फिर भी करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM आतिशी । Delhi New CM Atishi Marlena
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts