DRDO ने विकसित की Chaff तकनीकी, रडार खतरों से वायुसेना के लड़ाकू विमानों को बचाएगा

एडवांस्ड Chaff टेक्नोलॉजी एक इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर तकनीक है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर की सेनाएं नौसेना के जहाजों और विमानों की तरह अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए करती हैं। 

नई दिल्ली। डीआरडीओ की रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर (डीएलजे) ने शत्रुतापूर्ण रडार खतरों के खिलाफ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के लिए एक एडवांस Chaff तकनीक विकसित की है। यह तकनीक रक्षा क्षेत्र के लिए बेहद कारगर साबित होने वाली है। 

दुनिया भर की नौ सेनाएं करती हैें तकनीक का इस्तेमाल अपनी रक्षा के लिए

Latest Videos

DRDO ने कहा कि डीएलजे ने उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला, पुणे के सहयोग से भारतीय वायुसेना की गुणात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एडवांस Chaff सामग्री एबीडी Chaff कार्टि्रज-118/आई विकसित किया है। इसके सफलतापूर्वक परीक्षण को पूरा होने के बाद इस तकनीक को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडवांस्ड Chaff टेक्नोलॉजी एक इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर तकनीक है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर की सेनाएं नौसेना के जहाजों और विमानों की तरह अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए करती हैं। यह संपत्ति को रडार और रेडियो फ्रीक्वेंसी से बचाता है।

नौसेना के जहाज हवा में तैनात होने वाले चौफ रॉकेट का प्रयोग करते

DRDO द्वारा मिसाइल हमलों से बचाने के लिए नौसेना के जहाजों के लिए तीन प्रकारों में एक समान तकनीक विकसित करने के महीनों बाद प्रौद्योगिकी विकसित की गई है। भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना के जहाज पर अरब सागर में तीनों प्रकारों का परीक्षण किया और प्रदर्शन को संतोषजनक पाया। नौसेना के जहाज Chaff रॉकेट का उपयोग करते हैं जो हवा में तैनात होते हैं। ये मिसाइल मार्गदर्शन प्रणाली के लिए कई लक्ष्यों के रूप में कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

World Athletics Chief Sebe Coe के भारत के युवा एथलीट्स के लिए यह शब्द किसी पुरस्कार से कम नहीं

अफगानिस्तान सरकार की सलाहकार जोविता थॉमस Exclusive: तालिबान भरोसे लायक नहीं, भारत को रहना होगा अलर्ट...

अमेरिकी सैनिकों ने की Afghanistan में फंसे Indians को निकलने में मदद, 150 लोगों को दोहा पहुंचाया

'तालिबानी जबरदस्ती घर में घुस गए, मां से खाना बनाने के लिए कहा, मना करने पर पीटकर मार डाला'

पूरा गांव जला देता था, बच्चों को काट देता था...उस राक्षस की कहानी, जिसकी क्रूरता देख तालिबान भी कांपता था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE 🔴: फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप
Mumbai Boat Accident: हादसे में बचे लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा । Ferry Capsize
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |