DRDO साइंटिस्ट की शादी के 2 दिन बाद मौत, बाथरूम में मिले बेहोश-आखिर क्या हुआ था?

Published : Nov 29, 2025, 08:33 AM IST
DRDO Scientist Aditya Verma Found Dead In Bathroom Rajasthan Alwar Case

सार

DRDO Scientist Death: DRDO साइंटिस्ट आदित्य वर्मा शादी के दो दिन बाद अलवर स्थित घर के बाथरूम में मृत मिले। परिवार ने दरवाज़ा तोड़कर उन्हें बेहोश पाया। पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और FSL रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के साइंटिस्ट और मैसूर यूनिट के जॉइंट डायरेक्टर आदित्य वर्मा अपनी ही शादी के दो दिन बाद अचानक रहस्यमयी हालात में मृत पाए गए। 25 नवंबर को उनकी शादी हुई थी, और 27 नवंबर की सुबह वे अपने घर के बाथरूम में बेहोश मिले। परिवार तुरंत उन्हें अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना कई सवाल खड़े करती है-एक बिल्कुल स्वस्थ दिखने वाला युवा साइंटिस्ट आखिर बाथरूम में अचानक कैसे गिर पड़ा? क्या यह सिर्फ एक हादसा था या इसके पीछे कोई छुपा कारण है? पुलिस और FSL टीम अभी इसकी जांच कर रही हैं।

क्या शादी के दो दिन बाद हुई मौत किसी साजिश की ओर इशारा करती है?

आदित्य वर्मा की शादी 25 नवंबर को हुई थी और 26 नवंबर को उनकी पत्नी पहली बार घर आई थीं। परिवार के अनुसार, 27 नवंबर की सुबह लगभग 5.30 बजे आदित्य टॉयलेट गए थे। करीब 6 बजे तक जब वे बाहर नहीं आए, तो उनकी मां को शक हुआ। परिवार ने दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई। आखिरकार घरवालों ने दरवाज़ा तोड़ा और देखा कि आदित्य बाथरूम में बेहोश पड़े हैं। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

बाथरूम अंदर से बंद था-क्या यह हादसा था या अचानक मौत?

अलवर के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समय खान ने बताया कि बाथरूम अंदर से लॉक था। इससे शुरुआती तौर पर मामला संदिग्ध नहीं लगता, लेकिन मौत का सही कारण केवल पोस्टमॉर्टम और FSL रिपोर्ट से ही पता चलेगा। पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया गया है और विसरा को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेज दिया गया है। अभी तक परिवार की तरफ से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

क्या DRDO साइंटिस्ट्स की लगातार मौतें चिंता बढ़ा रही हैं?

अलवर वाली यह घटना कुछ लोगों को अक्टूबर में हुई एक और मौत की याद दिलाती है। उस वक्त लखनऊ में DRDO के ऑफिसर आकाशदीप गुप्ता अचानक बीमार पड़े और उनकी मौत हो गई। उनकी शादी को भी सिर्फ छह महीने हुए थे। हालांकि आकाशदीप की मौत मेडिकल कारणों से हुई थी और उनके परिवार ने किसी साजिश से इनकार कर दिया था, लेकिन दो DRDO अधिकारियों की कम समय के अंतराल में मौत ने कई लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्यों महत्वपूर्ण है FSL रिपोर्ट?

मेडिकल ज्यूरिस्ट प्रेम सैनी ने बताया कि जब तक FSL रिपोर्ट नहीं आ जाती, मौत के कारण के बारे में कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता। यह रिपोर्ट बताएगी कि क्या शरीर में कोई टॉक्सिक या अन्य रसायन मौजूद थे या मौत पूरी तरह प्राकृतिक थी। DRDO साइंटिस्ट आदित्य वर्मा की अचानक मौत रहस्य से घिरी हुई है। शादी, घर वापसी, और फिर अचानक बाथरूम में गिर जाना-यह सब अपने आप में कई सवाल पैदा करता है। पुलिस जांच जारी है और अब सभी की निगाहें FSL रिपोर्ट पर टिक गई हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत