Drug racket busted: एयरपोर्ट पर दो महिलाएं 75 करोड़ की ड्रग्स के साथ अरेस्ट, फ्लाइट से देती थीं डिलेवरी

Published : Mar 16, 2025, 04:53 PM IST
two asians arrested in oman with drugs

सार

Drug racket busted: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पुलिस ने 75 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो नाइजीरियन महिलाओं को गिरफ्तार किया। जानिए कैसे इस बड़े ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ। 

Drug racket busted: बेंगलुरु (Bengaluru) एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने दो महिलाओं को 37 किलो से ज्यादा एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इस ड्रग्स की कीमत करीब 75 करोड़ रुपये आंकी गई है जो कर्नाटक (Karnataka) में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी बताई जा रही है। दोनों इस ड्रग्स को बेंगलुरू और मुंबई के सिंडिकेट्स तक पहुंचाती थीं।

दिल्ली से आई थीं आरोपी महिलाएं

गिरफ्तार नाइजीरियन (Nigerian) महिलाओं की पहचान बाम्बा फांटा (Bamba Fanta) (31) और अबीगेल एडोनिस (Abigail Adonis) (30) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों दिल्ली (Delhi) से फ्लाइट लेकर बेंगलुरु आई थीं और उनके ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में एमडीएमए छिपाकर रखा गया था।

दिल्ली में रहकर कर रही थीं ड्रग्स सप्लाई

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल (Anupam Agrawal) ने बताया कि ये दोनों महिलाएं दिल्ली में रहती थीं और पूरे भारत में ड्रग्स सप्लाई करती थीं। उन्होंने हवाई मार्ग (Air Route) से ड्रग्स की तस्करी का नेटवर्क बना रखा था। पिछले एक साल में उन्होंने मुंबई (Mumbai) के लिए 37 और बेंगलुरु के लिए 22 हवाई यात्राएं की थीं।

पासपोर्ट और कैश भी बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने महिलाओं के पास से चार मोबाइल फोन (Mobile Phones), पासपोर्ट (Passports) और 18,000 रुपये नकद (Cash) भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि फांटा 2020 में बिजनेस वीजा (Business Visa) पर भारत आई थी, जबकि एडोनिस 2016 से भारत में रह रही है। ये दोनों पिछले 1-2 सालों से ड्रग्स नेटवर्क (Drug Cartel) का हिस्सा थीं।

6 महीने पहले हुई गिरफ्तारी से खुला नेटवर्क

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन छह महीने पहले शुरू हुआ था जब मंगलुरु में हैदर अली (Haider Ali) नामक शख्स को 15 ग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ा गया था। जांच आगे बढ़ी तो बेंगलुरु में एक नाइजीरियन नागरिक पीटर (Peter) को 6 किलो एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया गया। उसी से मिली जानकारी के आधार पर इन दो महिलाओं तक पुलिस पहुंच सकी। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी बड़े ड्रग तस्करों (Drug Peddlers) की गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल, गिरफ्तार महिलाओं से गहराई से पूछताछ की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे