पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से आ रहा ड्रग्स जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के रास्ते यहां पहुंच रहा। इसके लिए एलओसी उस पार से लेकर राज्य में बड़ा नेटवर्क बना है। इस नेटवर्क में पुलिस के कुछ लोगों के अलावा व्यवसायी, राजनीति से जुड़े लोग और ठेकेदार शामिल हैं।
Drug trafficking Pakistan to Kashmir: जम्मू-कश्मीर के युवाओं को हथियार पकड़ाने वाला पाकिस्तान उनको नशे की दलदल में भी धकेलना चाह रहा है। भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान से आ रहे ड्रग के बड़े नेटवर्क का भंड़ाफोड़ किया है। सबसे अहम यह कि गिरफ्तार किए गए 17 आरोपियों में पांच पुलिसवाले भी शामिल हैं। यह ड्रग ट्रैफिकिंग माड्यूल एलओसी के उस पार से ड्रग्स की सप्लाई लाकर जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भेजता था।
पाकिस्तान से कुपवाड़ा सेक्टर के रास्ते आ रहा ड्रग्स
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से आ रहा ड्रग्स जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के रास्ते यहां पहुंच रहा। इसके लिए एलओसी उस पार से लेकर राज्य में बड़ा नेटवर्क बना है। इस नेटवर्क में पुलिस के कुछ लोगों के अलावा व्यवसायी, राजनीति से जुड़े लोग और ठेकेदार शामिल हैं। पुलिस को अंदेशा है कि इस नेटवर्क से देश विरोधी गतिविधियां भी संचालित होती हैं। पुलिस के केस दर्ज करने के बाद देशद्रोह और मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के लिए एनआईए व ईडी को भी केस सौंपा जा सकता है।
पीओके में रहकर ड्रग्स जम्मू-कश्मीर में भेजता था
ड्रग्स नेटवर्क के भंड़ाफोड़ के दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया कि पीओके के केरन में रहने वाला शाकिर अली खान, भारत के केरन सेक्टर में रह रहे अपने बेटे के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई कराता था। यहां रह रहा उसका बेटा तमहीद अहमद ड्रग्स को अलग-अलग नेटवर्क से सप्लाई दिलाता था। दअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले कुपवाड़ा शहर और उसके आसपास के इलाकों में कुछ ड्रग पैडलर्स को साधा। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ किया और उन सूचनाओं के आधार पर ट्रैप खड़ा किया। इस ट्रैप से बड़े नेटवर्क के शामिल होने का मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर नेटवर्क का भंड़ाफोड़ कर दिया। नेटवर्क का भंड़ाफोड़ करने के बाद पुलिस ने कई जगह रेड किया है। इस रेड में पुलिस को पांच किलोग्राम हेरोइन मिली थी।
यह भी पढ़ें:
शेली ओबेरॉय होंगी आप की मेयर कैंडिडेट, डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल पर दांव
लोकसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, 68 घंटे-13 मिटिंग और 07 विधेयक पारित