
Coimbatore Youth Murder. तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के मयीलादुमपराई में रहने वाले 21 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। युवक की प्रेमिका के रिश्तेदारों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका को रात 12.15 बजे जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा था। इस दौरान युवक ने शराब पी रखी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शराब पीकर प्रेमिका के घर पहुंच गया प्रेमी
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कोयंबटूर शहर के सुंदरपुरम स्थित गांधी नगर में रहने वाले वी प्रशांत के रूप में हुई है। वह एक निजी कंपनी में लोडमैन के पद पर काम करता था। करीब तीन साल पहले उसे 18 साल की लड़की से प्यार हो गया। उनके माता-पिता को प्रेम संबंध के बारे में पता चला और उन्होंने एक साल बाद उनकी शादी कराने का फैसला भी कर लिया था। प्रशांत रोजाना अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करता था। पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने पिछले दो दिनों से लड़की से कहा था कि वह प्रशांत से बाचचीत न करे। इसी दौरान लड़की का जन्मदिन आ गया तो प्रशांत अपने तीन दोस्तों धरनी प्रशांत, गुनासेकरन और अभिषेक के साथ स्कूटर से वसंतम नगर स्थित लड़की के घर पहुंच गया। उस वक्त प्रशांत शराब के नशे में था।
कोयंबटूर में दीवार फांदकर प्रेमिका के घर में घुसा प्रेमी
पुलिस के अनुसार प्रशांत और उसके दोस्तों ने कंपाउंड की दीवार फांदकर दरवाजा खटखटाया। उसके पिता और उसकी मां के चचेरे भाई 29 वर्षीय एम विग्नेश ने दरवाजा खोला। इस पर प्रशांत ने अपनी प्रेमिका को हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए आवाज लगाई। इस पर विग्नेश और प्रशांत का झगड़ा हो गया और तभी प्रशांत के दोस्त भी लड़ाई करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि विग्नेश ने दरांती से हमला कर दिया जिससे प्रशांत के बाएं सीने और बाएं कंधे पर गंभीर चोटें लग गईं। प्रशांत के दोस्त उसे स्कूटर से हॉस्पिटल ले गए। बीच रास्ते में ही उनके स्कूटर का पेट्रोल भी खत्म हो गया। युवक की मौत हो गई और पुलिस के पास मामला पहुंचा।
यह भी पढ़ें
बालासोर रेल दुर्घटना में 275 लोगों की मौत की चौंकाने वाली वजह, इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.