सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान मोर्चा संभालने वाले रिटायर्ड ले. जनरल को थी मदद की जरूरत, मोदी ने खुद किया फोन

Published : Dec 19, 2021, 12:25 PM ISTUpdated : Dec 19, 2021, 01:00 PM IST
सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान मोर्चा संभालने वाले रिटायर्ड ले. जनरल को थी मदद की जरूरत, मोदी ने खुद किया फोन

सार

कैंसर पीड़िता सुषमा ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इलाज में मदद मांगी। इसके लिए सुषमा ने पीएम मोदी को पत्र लिखा और उनसे भारत में कैंसर के इलाज की नई दवा Sacituzumab Govitecan को मंजूरी देने की अपील की। सुषमा ने 18 दिसंबर को ट्वीट कर पीएम को लिखे पत्र की बात शेयर की। बता दें कि सुषमा सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा की बहन हैं।   

नई दिल्ली :  रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा की बहन सुषमा हुड्डा टर्मिनल कैंसर से पीड़ित हैं, आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इलाज के लिए कैंसर की नई दवा Sacituzumab Govitecan की जरूरत है, लेकिन इसके प्रयोग की अनुमति नहीं है, सुषमा हुड्डा पीएम मोदी से कैंसर की दवा को मंजूरी देने में हस्तक्षेप की अपील की है। 

शनिवार शाम डीएस हुड्डा ने ट्वीट कर बताया कि उनके पास खुद पीएम मोदी ने फोन किया। हुड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी बहन सुषमा के कैंसर पीड़ित होने पर चिंता व्यक्त की। बकौल, हुड्डा वह पीएम मोदी का फोन आने पर गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। 

2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना की उत्तरी कमान के कमांडर रहे लेफ्टिनेंट जरनल डीएस हुड्डा ने प्रधानमंत्री को पर्सनल टच के लिए आभार जताया। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी की जमकर सराहना कर रहे हैं।  लोगों ने इसे मानवीय पहल बताया। 

वहीं एक यूजर ने कहा कि भारत में 99 प्रतिशत कैंसर के इलाज का खर्च नहीं उठा पाते, सरकार को कैंसर की महंगी दवाओं की कीमत कम करने पर विचार करना चाहिए।  

बीजेपी नेता धवल पटेल ने ट्वीट कर डीएस हुड्डा पर निशाना साधा, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 2019 में डीएस हुड्डा जी कांग्रेस के सुरक्षा घोषणा पत्र की टीम में शामिल थे। लेकिन पीएम ने इस वजह से मदद करने से इनकार नहीं किया। धवल पटेल ने लिखा कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार के लिए देश सर्वोपरि है। कुछ अन्य लोगों ने भी कहा कि पीएम को आम लोगों के लिए ऐसी ही संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। 

यह भी पढ़ेें- केरल में भाजपा नेता की हत्या, चौबीस घंटे में दो हत्याओं के बाद तनाव, अलपुझा में धारा 144 लागू

आज गोवा जाएंगे PM Modi, लिबरेशन डे पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे, करेंगे कई उद्घाटन और शिलान्यास

PREV

Recommended Stories

अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
नशे में धुत लड़कों ने रोकी स्कूल बस, 9वीं की छात्रा को जबरन उतारा और फिर...