कमर तक बर्फ में 4 घंटे चलकर सेना के जवानों ने बचाईं 2 जिंदगियां, PM मोदी बोले, हमें गर्व है

Published : Jan 15, 2020, 11:27 AM IST
कमर तक बर्फ में 4 घंटे चलकर सेना के जवानों ने बचाईं 2 जिंदगियां, PM मोदी बोले, हमें गर्व है

सार

भारतीय सेना अपनी ताकत और पराक्रम के लिए जानी जाती है। ऐसा ही परिचय सेना के जवानों ने एक बार फिर दिया। सेना के चिनार कॉर्प्स के 100 जवानों ने 30 नागरिकों की मदद से कमर तक बर्फ में 4 घंटे चलकर एक गर्भवती को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। 

श्रीनगर. भारतीय सेना अपनी ताकत और पराक्रम के लिए जानी जाती है। ऐसा ही परिचय सेना के जवानों ने एक बार फिर दिया। सेना के चिनार कॉर्प्स के 100 जवानों ने 30 नागरिकों की मदद से कमर तक बर्फ में 4 घंटे चलकर एक गर्भवती को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। 

चिनार कॉर्प्स ने मंगलवार को यह वीडियो शेयर किया है। इसमें जवानों ने कंधे पर स्ट्रेचर को लादकर 4 किमी दूर तक अस्पताल पहुंचाया। गर्भवती शमीमा को प्रसव का दर्द शुरू हो गया था। उसी वक्त सेना को मदद के लिए बुलाया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। दोनों स्वस्थ्य हैं। 

"

पीएम मोदी ने कहा, हमें सेना पर गर्व है
पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा, हमारी सेना अपनी वीरता के लिए जानी जाती है। इसकी मानवीय भावना के लिए भी सम्मान किया जाता है। जब भी लोगों को मदद की जरूरत होती है, हमारी सेना मौके पर पहुंचती है और हर संभव मदद करती है। 

हमारी सेना पर गर्व है। मैं शमीमा और उनके बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली