लॉकडाउन के दौरान सब्जी का ठेला पलट रहा था कांस्टेबल, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

Published : Mar 26, 2020, 04:54 PM IST
लॉकडाउन के दौरान सब्जी का ठेला पलट रहा था कांस्टेबल, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

सार

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद यह आदेश दिया गया। वीडियो में कांस्टेबल को एक के बाद एक सब्जियों के तीन ठेलों को पलटते हुए देखा जा सकता है।

नई दिल्ली. मध्य जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन (बंद) के दौरान सब्जियों के ठेले कथित तौर पर नष्ट करने पर बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया था वायरल

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद यह आदेश दिया गया। वीडियो में कांस्टेबल को एक के बाद एक सब्जियों के तीन ठेलों को पलटते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को वीडियो सामने आया जिसके बाद बृहस्पतिवार को कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

डिजिटल धोखाधड़ी करने वालों पर बड़ा प्रहारः 7 राज्य से 10 गिरफ्तार, 50 करोड़ का खुलासा
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल गांधी को बड़ी राहत, ED की चार्जशीट पर सुनवाई से दिल्ली कोर्ट का इनकार