राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके, कांपी दिल्ली-सड़कों पर आए लोग

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तगड़ा भूकंप का झटका महसूस किया गया है।

Earthquake in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक बार फिर धरती डोली है। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तगड़ा भूकंप का झटका महसूस किया गया है। दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों को रविवार दोपहर उस समय झटका लगा जब हरियाणा के फरीदाबाद में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप शाम करीब 4:08 बजे आया।

दिल्ली से 30 किलोमीटर दूर केंद्र

Latest Videos

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र फरीदाबाद से नौ किलोमीटर पूर्व और दिल्ली से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। भूकंप की तीव्रता फरीदाबाद में करीब 3.1 थी।

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की

भूकंप को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से लिफ्ट का उपयोग न करने और इमारत, पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इमरजेंसी में बिना देर किए 112 डायल करें।

15 दिनों में यह तीसरा झटका

बीते एक पखवारे में दिल्ली में यह तीसरा झटका महसूस हुआ है। इस महीने की शुरुआत में भूकंप की एक सीरीज के बाद, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज़ झटके महसूस किए गए। आए भूकंप में सबसे तेज़ तीव्रता 6.2 थी। इससे नेपाल हिल गया था।

भूकंप के झटकों को भूकंप रोधी इमारतों से रोका जा सकता

भूकंप विशेषज्ञों का मानना है कि अगर लोग और संस्थाएं कंस्ट्रक्शन कराने के दौरान भूकंप संबंधी नियमों का पालन करें और भूकंप रोधी इमारतें या भवनों का निर्माण कराए तो बहुत हद तक इसके प्रभाव को कम किया जा सकेगा जिससे नुकसान में कमी आ सकेगी।

यह भी पढ़ें:

OMG! बेड के अंदर मिला नोटो का खजाना, कर्नाटक में 22 बॉक्स में 42 करोड़ रु. देख Income Tax की टीम हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान